Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के नतीजे आने से पहले राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर तेज हो गया है। एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि इस बार हरियाणा की सत्ता कांग्रेस के हाथ में आ सकती है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने खुलकर अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा, “न मैं टायर्ड हूं, न रिटायर्ड।”
77 वर्षीय भूपेंद्र हुड्डा ने यह बयान देते हुए साफ कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री पद की रेस में बने हुए हैं और उनके अनुभव और जनता के बीच उनकी पकड़ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कांग्रेस (Congress) आलाकमान ने हालांकि अब तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन हुड्डा की दावेदारी को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा, खासकर तब जब हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत देने का मन बना लिया है।
Read more: Lucknow News: विधानसभा के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस की सत्ता में वापसी के संकेत, हुड्डा ने दी चुनौती
एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे इस ओर इशारा कर रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सकती है। बीजेपी सरकार को इस बार हरियाणा की जनता ने नकारने का मन बना लिया है। हुड्डा ने कहा, “हरियाणा की जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का फैसला कर लिया है। 36 बिरादरी कांग्रेस के साथ खड़ी है और यह साफ है कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।”
भूपेंद्र हुड्डा ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस का वोट शेयर पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान भी बढ़ा था और इस बार भी कांग्रेस को भारी जनसमर्थन मिला है। उन्होंने कहा, “हरियाणा की जनता ने हमारी पार्टी के प्रति विश्वास जताया है और इस बार का चुनाव हमारे लिए एक निर्णायक मोड़ साबित होगा।”
मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर हुड्डा का बयान
मुख्यमंत्री पद को लेकर जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा। विधायकों की राय के आधार पर निर्णय लिया जाएगा, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस हरियाणा के सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करेगी।”
इस बयान से साफ है कि भले ही हुड्डा ने खुद को सीएम पद के लिए दावेदार घोषित किया हो, लेकिन अंतिम निर्णय कांग्रेस नेतृत्व के हाथ में ही होगा। हुड्डा ने अपने अनुभव और पिछले कार्यकाल के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, “2014 से पहले की हमारी सरकार का काम का ग्राफ बहुत अच्छा था, लेकिन 2014 से 2024 के बीच हरियाणा हर क्षेत्र में पिछड़ गया है।”
Read more: West Bengal: बीरभूम की कोयला खदान में जोरदार विस्फोट; 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई घायल
बीजेपी सरकार पर हुड्डा का तीखा हमला
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा, “बीजेपी ने किसानों से आमदनी दुगनी करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। खाद, कीटनाशक, और डीजल पर टैक्स बढ़ा दिया गया है। यह सरकार हरियाणा के गरीबों और किसानों के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल रही है।”
हुड्डा ने अपने पिछले कार्यकाल को याद करते हुए कहा, “जब मुझे हरियाणा की सेवा करने का मौका मिला, तो मेरा संदेश साफ था – बदमाशों या तो बदमाशी छोड़ दो, या फिर हरियाणा छोड़ दो।” उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह एमएसपी की लीगल गारंटी देंगे, जिससे किसानों के अधिकारों की सुरक्षा होगी।
Ratan Tata की तबीयत को लेकर फैली अफवाहें निराधार, हेल्थ चेकअप के लिए गए थे हॉस्पिटल…खुद दी जानकारी
हरियाणा के राजनीतिक परिदृश्य पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत
इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने अपने पिछले प्रदर्शन से बेहतर करने की ठानी है। कांग्रेस की ओर से इस बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे अनुभवी नेता की अगुवाई में चुनाव लड़ा गया है। भूपेंद्र हुड्डा ने राज्य के विकास और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी है, जिससे जनता के बीच उनकी स्वीकार्यता बढ़ी है। अब देखना यह होगा कि 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजे हरियाणा के राजनीतिक परिदृश्य को किस दिशा में ले जाते हैं।