Haryana Election 2024:  राजनीति में आने की अटकलों पर Vinesh Phogat ने दी प्रतिक्रिया..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा (Haryana) में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों जोर-शोर से चल रही है. जिसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी बीच, महिला पहलवान विनेश फोगाट के चुनावी राजनीति में उतरने की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं. हालांकि, जींद में एक कार्यक्रम के दौरान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने इन अटकलों पर अपनी रुख स्पष्ट करते हुए बताया कि वह राजनीति में आने के लिए फिलहाल कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई हैं.

Read More: UP By Elections में नहीं कूदेगी AAP,इंडिया गठबंधन को किया समर्थन का ऐलान

राजनीति में आने के सवाल पर बोली..

बताते चले कि विनेश फोगाट ने मंच से राजनीति में आने के सवाल पर कहा, “मुझे नहीं पता जो भी राजनीतिक बातें हो रही हैं. काफी समय से मेरे ऊपर प्रेशर भी है और आपकी उम्मीदें भी हैं. लेकिन परमात्मा मुझे जो भी रास्ता दिखाएगा, मैं वही करूंगी.” उन्होंने कुश्ती में अपने भविष्य को लेकर भी अनिश्चितता जताई, “कुश्ती को लेकर भी मुझे नहीं पता कि मैं इसे जारी रख पाऊंगी या नहीं.”

WFI अध्यक्ष संजय सिंह के बयान पर विनेश की प्रतिक्रिया

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को राजनीति में नहीं आने की सलाह दी थी. इस पर विनेश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कंट्रोवर्सी के सवाल ना पूछें. संजय सिंह कौन हैं, मैं नहीं जानती.” जब उनसे कुश्ती से संन्यास लेने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “जब मेरा मन साफ होगा, तभी मैं सोचूंगी कि आगे क्या करना है.”

Read More: UP By Elections में नहीं कूदेगी AAP,इंडिया गठबंधन को किया समर्थन का ऐलान

सम्मान समारोह में विनेश फोगाट शामिल हुई

आपको बता दे कि आज विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर एक सम्मान समारोह में शामिल हुईं. इस समारोह में विनेश ने खटकड़ टोल के पास बनने वाले किसानों के शहीद स्मारक के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों और किसानों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया.

पेरिस ओलंपिक में विवाद

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) हाल ही में उस समय सुर्खियों में आईं, जब पेरिस ओलंपिक में अपनी वेट कैटेगरी से मात्र 100 ग्राम अधिक वजन के कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया. इसके बावजूद, उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई और कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) के सामने अपनी दलील रखी कि उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाए. हालांकि, 14 अगस्त को आए फैसले में CAS ने उनकी अपील को खारिज कर दिया, जिससे पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल पाने की उनकी उम्मीद टूट गई.

Read More: Kangana Ranaut के बयान पर मचा सियासी बवाल, विक्रमादित्य सिंह ने दी ये नसीहत…

हरियाणा विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि हरियाणा (Haryana) में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी. चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं, और इस बीच विनेश फोगाट के चुनावी मैदान में उतरने की संभावनाएं भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हालांकि, विनेश (Vinesh Phogat) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह परमात्मा के दिखाए रास्ते पर ही चलेंगी, और अभी उनके लिए राजनीति में कदम रखना तय नहीं है. विनेश फोगाट की यह प्रतिक्रिया उनके समर्थकों के लिए महत्वपूर्ण है, जो उनके अगले कदम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, राजनीतिक दलों के लिए भी यह संकेत है कि विनेश का राजनीति में आना फिलहाल अनिश्चित है.

Read More: Mumbai में ‘दही हांडी’ की धूम के बीच बड़ा हादसा, 41 लोग घायल,8 की हालत गंभीर

Share This Article
Exit mobile version