Haryana Election 2024: प्रचार के आखिरी दिन CM योगी ने किया कांग्रेस पर तीखा प्रहार, बोले-‘झूठे वादों से देश को किया सफाचट’

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
CM Yogi

Haryana Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस (Congress) ने झूठ फैलाया था कि अगर फिर से भाजपा (BJP) की सरकार बनी, तो संविधान और आरक्षण को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह भी दावा किया था कि हर गरीब को एक लाख रुपये देंगे। CM योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा, “कांग्रेस से पूछिए कि उनका ‘खटाखट-खटाखट’ कहां है?” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि खटाखट-खटाखट कहने वाले राहुल गांधी अब मैदान छोड़कर सफाचट हो चुके हैं।

Read more: Sonam Wangchuk: कौन हैं सोनम वांगचुक? जिन्हें दिल्ली HC ने हिरासत से किया रिहा, 3 Idiots फिल्म से है खास कनेक्शन

कांग्रेस के डीएनए का हिस्सा है समाज को बांटना

CM योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज को जाति, क्षेत्र, भाषा और धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के डीएनए का हिस्सा है, जिससे वह देश को कमजोर करना चाहती है। योगी ने कहा कि अगर देश कमजोर होता है तो सनातन कमजोर होगा, और अगर सनातन कमजोर हुआ तो वर्तमान असुरक्षित हो जाएगा और भावी पीढ़ी का भविष्य भी खराब होगा।

भाजपा ही है माफिया का असली इलाज

सीएम योगी ने अपने संबोधन में जोर देते हुए कहा कि यूपी में जबसे भाजपा की सरकार आई है, माफिया और अपराधियों का इलाज केवल भाजपा के पास है। उन्होंने कहा कि साढ़े सात साल से यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है, जबकि इससे पहले हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे। योगी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो भी यूपी में दंगा करने या करवाने की कोशिश करेगा, उसे उल्टा टांगकर मिर्च का झोंका लगा देंगे। उन्होंने कहा कि अब कोई बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता, व्यापारी का अपहरण नहीं कर सकता, और किसान की फसल जबरन नहीं काट सकता।

Read more; Delhi के पूर्व CM का नया ठिकाना! AAP सांसद Ashok mittal का आवास होगा अरविंद केजरीवाल का नया पता

कांवड़ यात्रा और धर्म की सुरक्षा पर दिया जोर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) नहीं निकल पाती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने सुनिश्चित किया कि कांवड़ यात्रा धूमधाम से निकलेगी। उन्होंने कहा, “किसी को डीजे, घंटा-घड़ियाल या शंख से परेशानी होती है तो वे अपने कान बंद कर लें।” योगी ने बताया कि अब हर साल चार करोड़ से अधिक श्रद्धालु यूपी के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से हरिद्वार तक यात्रा करते हैं, और मैं खुद पुष्पवर्षा करता हूं। उन्होंने कहा कि यह कार्य कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों से नहीं हो सकता।

हरियाणा के विकास में डबल इंजन सरकार का है योगदान

योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के खिलाड़ियों और जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि चाहे युद्ध का मैदान हो या खेल का, हरियाणा के जवान और खिलाड़ी हमेशा अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ में सबसे ज्यादा मेडल हासिल किए हैं। योगी ने दावा किया कि जब तक डबल इंजन सरकार रहेगी, हरियाणा के विकास में कोई बाधा नहीं आ सकती। उन्होंने विश्वास जताया कि जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा की सरकार बनेगी और कांग्रेस के झूठे वादे धराशायी हो जाएंगे।

राम मंदिर और धारा 370 पर भाजपा का विजयी कदम

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटने को भाजपा की डबल इंजन सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों की समस्या का समाधान भाजपा सरकार ने किया और आज अयोध्या में गुलामी का कोई ढांचा नहीं बचा है। योगी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से भगवान श्रीरामलला अपनी पावन जन्मभूमि पर विराजमान होंगे, और यह क्षण हर भारतीय के लिए गर्व का होगा।

Read more: Mohammad Azharuddin की बढ़ीं मुश्किलें! पूर्व क्रिकेटर को ED ने किया तलब, क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार का मामला

कांग्रेस को बताया नशे और माफियाओं का समर्थक

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का हाथ हमेशा ड्रग माफिया, भूमि माफिया, कैटल माफिया और दंगाइयों के साथ रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हमेशा देश को कमजोर करने की साजिश रचती है और समाज को बांटने का काम करती है। योगी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मिर्चपुर जैसी घटनाएं हुईं, जहां दलित बेटी और उसके पिता को जिंदा जला दिया गया था।

भविष्य के लिए भाजपा का यह है विजन

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के अंत में कहा कि भाजपा सुशासन, विकास, विरासत का सम्मान और गरीब कल्याण योजनाओं पर काम करती है, जबकि कांग्रेस झूठे वादों और समाज को बांटने की राजनीति करती है। उन्होंने हरियाणा के लोगों से अपील की कि वे डबल इंजन सरकार को समर्थन दें ताकि राज्य का विकास तेजी से हो और हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके।

नवीन जिंदल ने की सीएम योगी की तारीफ

कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा के लोग योगी जी से उतना ही प्यार करते हैं, जितना यूपी के लोग। उन्होंने कहा कि चार महीने पहले लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने उनके लिए प्रचार किया था, और उनकी जीत का श्रेय योगी जी को ही जाता है। पूरी सभा ने योगी जी का दिल खोल कर स्वागत किया। सिर्फ इतना ही नहीं शाहबाद में पहली जनसभा में संबोधन के बाद सीएम योगी के सामने ही एक गीत बजता रहा-आ रहे भगवाधारी, अब है मथुरा की बारी। सभा में योगी-योगी के नारे गूंजते रहे, जिससे योगी आदित्यनाथ का स्वागत बेहद गर्मजोशी के साथ हुआ।

Read more: Lucknow News: पीलीभीत से आए 5 लोगों ने विधानसभा के सामने की आत्मदाह की कोशिश, दबंगों के खौफ में है परिवार…जानिए क्या है पूरा मामला

Share This Article
Exit mobile version