Haryana Election 2024: 90 सीटों पर कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में…जानिए चुनाव से जुड़ी बातें…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Haryana Election

Haryana Election 2024: हरियाणा (Haryana) में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2.03 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. चुनावी मैदान में कुल 1031 उम्मीदवार हैं, जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस एक चरणीय चुनाव के नतीजे जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के साथ 8 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे.

Read More: 3 दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Govinda, नम आंखों से सभी को कहा शुक्रिया

चुनावी प्रक्रिया और मतदाता संख्या

बताते चले कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया एक ही चरण में पूरी हो रही है. चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा इस चुनाव के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की गई थी, जिसके बाद 12 सितंबर तक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर थी. मतदान 5 अक्तूबर को होगा, और नतीजों की घोषणा 8 अक्तूबर को की जाएगी.

इस बार के चुनाव में 2.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें से 1.07 करोड़ से अधिक पुरुष मतदाता हैं, जबकि 95 लाख से अधिक महिलाएं और 467 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इसके अलावा, राज्य में 18 से 19 वर्ष की आयु के कुल 5.24 लाख युवा मतदाता भी शामिल हैं. हरियाणा में कुल 1.49 लाख दिव्यांग मतदाता भी अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 93.5 हजार पुरुष, 55.5 हजार महिलाएं और छह थर्ड जेंडर हैं.

85 वर्ष से अधिक आयु के 2.31 लाख मतदाता भी हैं, जिनमें 89.9 हजार पुरुष और 1.41 लाख महिलाएं शामिल हैं. 100 वर्ष से अधिक आयु के 8,821 मतदाता इस चुनाव में शामिल होंगे, जिनमें 3,283 पुरुष और 5,538 महिलाएं हैं. इसके अलावा, सेवा मतदाताओं की संख्या 1.09 लाख है, जिनमें 1.04 लाख पुरुष और 4,791 महिलाएं हैं.

Read More: पख्तून रीति-रिवाज से अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर Rashid Khan ने रचाई शादी,काबुल में की ग्रैंड वेडिंग

मतदान केंद्र और सुविधाएं

इस बार के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में हरियाणा (Haryana) के 20629 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. ये मतदान केंद्र राज्य के 10495 विभिन्न जगहों पर स्थापित किए गए हैं, जिनमें कुछ स्थानों पर एक से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 7132 केंद्र शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि 13,497 केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 977 मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे. 125 मतदान केंद्र पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे, जबकि 92 केंद्रों का प्रबंधन दिव्यांग अधिकारियों के हाथों में होगा.

उम्मीदवारों की स्थिति: महिला और धनी प्रत्याशी

चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवारों में से 101 महिला प्रत्याशी हैं, जो कुल उम्मीदवारों का लगभग 10 प्रतिशत हैं. 2019 के चुनाव में यह संख्या 9 प्रतिशत थी. वहीं, एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार धनी उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. 1028 प्रत्याशियों में से 538 यानी 52 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 2019 में यह संख्या 42 प्रतिशत थी.

इस बार 277 उम्मीदवारों की संपत्ति 5 करोड़ या उससे अधिक है, जबकि 136 उम्मीदवारों की संपत्ति 2 से 5 करोड़ के बीच है. 50 लाख से 2 करोड़ की संपत्ति वाले 228 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 10 लाख से 50 लाख तक की संपत्ति वाले 191 उम्मीदवार हैं, जबकि 196 प्रत्याशियों की संपत्ति 10 लाख से कम है. भाजपा के सबसे अधिक 85 (96%) उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि कांग्रेस के 84 (94%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. जजपा के 46 (70%), इनोलो के 34 (67%), आप के 52 (59%) और बसपा के 18 (51%) उम्मीदवार भी करोड़पति हैं.

Read More: Amethi में हुए जघन्य हत्याकांड को सियासी रंग देने की कोशिश!कांग्रेस-सपा समेत बसपा ने फिर उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

सबसे धनी उम्मीदवार और औसत संपत्ति

इस चुनाव में सबसे धनी प्रत्याशी हिसार जिले की नारनौंद सीट से भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु हैं, जिनकी संपत्ति 491 करोड़ रुपये है. कांग्रेस के रोहतास सिंह, जो गुरुग्राम की सोहना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, की संपत्ति 484 करोड़ रुपये है. तीसरे स्थान पर सावित्री जिंदल हैं, जिनकी संपत्ति 270 करोड़ रुपये है. इस बार चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 8.68 करोड़ रुपये है, जबकि 2019 में यह 4.31 करोड़ रुपये थी. कांग्रेस के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 24.40 करोड़ रुपये है, भाजपा के प्रत्याशियों की 24.27 करोड़ रुपये है, जबकि इनेलो के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 9.64 करोड़ रुपये है.

शैक्षणिक योग्यता और उम्र

चुनाव मैदान में 486 (47%) उम्मीदवार पांचवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़े हैं, जबकि 492 (48%) उम्मीदवार स्नातक या उससे अधिक की शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं.26 प्रत्याशी डिप्लोमा धारक हैं, 8 साक्षर और 15 निरक्षर हैं. उम्र की बात करें तो 319 (31%) उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष के बीच हैं. 41 से 60 वर्ष के बीच के उम्मीदवारों की संख्या 49 प्रतिशत यानी 181 है, जबकि 61 से 80 वर्ष की उम्र के उम्मीदवारों की संख्या भी 181 है. हरियाणा (Haryana) के इस चुनाव में सभी दलों और प्रत्याशियों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें धनी और शिक्षित उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या एक रोचक प्रवृत्ति को दर्शाती है.

Read More: Singham Again Trailer: मां बनने के बाद पहली बार इस इवेंट में नजर आएंगी Deepika Padukone

Share This Article
Exit mobile version