Haryana: कहते है प्यार में इंसान अंधा हो जाता है…ये पुरानी कहावत तो आपने सुनी ही होगी. अक्सर ऐसा कहा जाता है कि प्यार में इंसान की सोचने समझने की शक्ति भी कमजोर हो जाती है. ये बात सच होती हुई दिखाई दे रही है. हरियाणा (Haryana) के नूंह जिले (Nuh district) के अलावलपुर गांव में कुछ ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा. नौ महीने अपने गर्भ में बच्चे को रखकर मां सींचती है..लेकिन फिर उसे क्या पता वहीं बच्चा जान का दुश्मन बन जाएगा. कुछ ऐसा ही अलावलपुर गांव की एक युवती ने किया. युवती ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपनी मां, रुखसाना (45) की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के देवर नोमान की शिकायत के आधार पर युवती और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेहोश
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित युवती मुस्कान (Muskan) ने पहले अपनी मां रुखसाना को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. जब रुखसाना बेहोश हो गई, तब मुस्कान का प्रेमी जावेद उसके साथ संबंध बनाने के लिए घर आया. इसी दौरान रुखसाना होश में आ गई और उन्होंने इसका विरोध किया. इस पर मुस्कान, जावेद और उसके साथी ने मिलकर रुखसाना का गला दबाकर हत्या कर दी.
हादसे के रूप में पेश करने की कोशिश
आपको बता दे कि, हत्या के बाद मुस्कान (Muskan) ने मामले को एक हादसे के रूप में पेश करने की कोशिश की. उसने अपनी मौसी को फोन करके मां की मौत की खबर दी और इसे एक दुर्घटना बताया. लेकिन परिवार के सदस्यों को इस घटना पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतका रुखसाना के देवर नोमान की शिकायत पर पुलिस ने मुस्कान, उसके प्रेमी जावेद और दो-तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.
शादीशुदा बेटी के अवैध संबंध बने हत्या का कारण
नोमान ने पुलिस को बताया कि मुस्कान का विवाह पांच साल पहले समीप के गांव मलाई में हुआ था, लेकिन उसका गांव के ही जावेद (Javed) के साथ अवैध संबंध थे. परिवार ने कई बार इस संबंध की शिकायत की, लेकिन इसे अनदेखा कर दिया गया. इस अवैध संबंध के कारण मुस्कान और जावेद ने मिलकर रुखसाना की हत्या की योजना बनाई. पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी जावेद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है. मामले की जांच में पुलिस हत्या के पीछे की गहरी वजह जानने की कोशिश कर रही है ताकि इस दुखद घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके.