यूपी के मुजफ्फरनगर पहुंचे हरियाणा के सीएम,BJP प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: देश में पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आती दिखाई दे रही है वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में प्रचार-प्रसार का शोर तेज हो गया है.सत्ता पक्ष से जुड़े नेता जहां एक तरफ मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष भी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर बना हुआ है. इसी कड़ी में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यूपी के मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पहुंचे.

Read more: हरियाणा के यमुनानगर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 1 छात्रा की मौत 5 घायल…

नायब सिंह सैनी ने जनसभा को किया संबोधित

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान के चुनाव प्रचार के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खतौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक बैंकट हॉल में सामाजिक वर्ग के लोगों की जनसभा को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने पर कोई नहीं पहुंचा सबको सांप सूंघ गया था। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हरियाणा के सीएम ने कहा कि उन्होंने तो अपने घोषणा पत्र में लिख दिया है कि हम आएंगे तो 370 पर विचार करेंगे।

नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि, पाकिस्तान के अंदर सीधा कॉरिडोर बनाने का काम सिर्फ नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. उनकी माने तो पाकिस्तान ने हमारे जवानों के सिर कटे और वह सरकार देखती रही. यूपी में गुंडागर्दी थी मगर अब ना गुंडे हैं ना गुंडागर्दी. मंच से जनता को संबोधित करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि राम मंदिर बनने पर इनमें कोई नहीं पहुंचा. सबको साँप सुंग गया. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कि, उन्होंने तो अपने घोषणा पत्र में लिख दिया कि हम आएंगे तो 370 पर विचार करेंगे. लेकिन पाकिस्तान के अंदर सीधा कॉरिडोर बनाने का काम सिर्फ नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. पाकिस्तान ने हमारे जवानों के सिर काटे और तब सरकरा देखती रही.

Read more: RCB vs SRH की भिड़ंत,आज के मुकाबले में कौन मारेगा बाजी ?

Share This Article
Exit mobile version