Haryana Assembly Elections:”मैं आज जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का बड़ा योगदान” सोनीपत की चुनावी जनसभा में बोले PM मोदी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
PM modi

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है वैसे-वैसे यहां चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच कड़ी फाइट देखी जा रही है। सभा पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि,बीजेपी-कांग्रेस और आप के अलावा अन्य कौन सी पार्टी हो जो यहां अपना राजनीतिक करिश्मा दिखाने में कामयाब होगी।

Read more: Bahraich में चला बुलडोजर! 23 अवैध मकानों पर हाईकोर्ट के आदेश से कार्रवाई, सपा ने उठाए सवाल

सोनीपत में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा

हरियाणा के सोनीपत में पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव को लेकर आज एक चुनावी जनसभा की जहां पीएम मोदी ने कहा कि,मैं आज जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का बड़ा योगदान है। बीजेपी सरकार में हरियाणा आज खेती और उद्योग दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है। पीएम मोदी ने कहा,सोनीपत की धरती से महान सपूत सर छोटू राम को मैं प्रणाम करता हूं उनका जीवन किसानों और वंचितों के लिए समर्पित रहा…आज 25 सितंबर को हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती है गरीबों की सेवा के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखाया वह हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए संकल्प पथ की तरह है।

Read more: ‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं’;कृषि कानून पर दिए बयान पर कंगना का यूटर्न Video जारी कर बोली,अब मैं कलाकार नहीं…

“हरियाणा कह रहा है फिर एक बार भाजपा सरकार”

कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा,जैसे-जैसे वोटिंग का दिन पास आ रहा है वैसे-वैसे कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है।उन्होंने कहा हरियाणा में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है मैं गर्व से कहता हूं मैं जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का भी बहुत बड़ा योगदान है। आज पूरा हरियाणा कह रहा है फिर एक बार भाजपा सरकार।

Read more: Hamirpur: चलती कार में महिला की हत्या का मामला अभी भी अनसुलझा! आखिर क्या थी हत्या की वजह?

जम्मू-कश्मीर में हो रहे मतदान का जिक्र

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान को लेकर पीएम मोदी ने वहां शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे मतदान पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि,आज जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है यह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतारों में लग गए हैं। पहले चरण में जिस तरह जम्मू-कश्मीर में वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा वह भी दुनिया ने देखा मैं इसके लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों की सराहना करूंगा।

Read more: Prayagraj: ‘लगता है सच में कलयुग आ गया है’;80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति के गुजारा भत्ता मांगने की याचिका पर जज ने की टिप्पणी…

खेत का साइज कम होने पर दिखाई चिंता

हरियाणा में किसानों और उनकी खेती को लेकर पीएम मोदी ने कहा,भाजपा सरकार में हरियाणा आज खेती और उद्योग दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है जब औद्योगीकरण बढ़ता है तो इसका सबसे अधिक फायदा गरीब, किसान और दलित को होता है। पीएम ने कहा,आज भारत में एक और चुनौती है जिस पर सिर्फ भाजपा ही बात करती है।हमारे देश में खेत का साइज भी लगातार कम हो रहा है। जैसे-जैसे परिवार बढ़ता है जमीन के टुकड़े होते हैं,जमीनें बट जाती हैं आबादी बढ़ रही है लेकिन खेत छोटे हो रहे हैं खेती से जुड़े अर्थशास्त्री भी मानते हैं खेती के साथ-साथ कमाई के दूसरे जरिए भी होने चाहिए।

Read more: Haryana Assembly Election: पीएम मोदी संभालेंगे मोर्चा; करेंगे जनसभा, भाजपा की सत्ता में लौटने की कवायद तेज

Share This Article
Exit mobile version