Haryana Assembly Elections: आप का चुनावी धमाका! कांग्रेस को दिया झटका, पार्टी ने की 20 उम्मीदवारों की सूची जारी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Haryana Assembly Elections

Haryana Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रमुख नेताओं की उम्मीदवारी के साथ-साथ कई विवादित सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। पार्टी की इस रणनीति ने राज्य में चुनावी माहौल को और गरम कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने कलायत से अनुराग ढांढा, महम से विकास नेहरा और रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है। इन नामों के साथ-साथ नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कालायत से अनुराग ढांढा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा और समालखा से बिट्टू पहलवान को भी टिकट दिया गया है। पार्टी ने उचाना कला से पवन फौजी और रनियां से हैपी रनियां को भी उम्मीदवार बनाया है।

Read more: रेलवे ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का इस्तीफा किया मंजूर, चुनावी राह हुई साफ

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर खड़े हुए सवालिया निशान

आम आदमी पार्टी की यह सूची ऐसे समय पर आई है जब कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है। पार्टी ने कांग्रेस को आज शाम तक समझौते को अंतिम रूप देने की डेडलाइन दी थी। अगर कांग्रेस इस डेडलाइन तक कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तो आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। इस बीच, पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के संकेत दिए थे।

Read more: Bihar सियासत में नया मोड़! नीतीश कुमार और बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुलाकात से राजनीतिक अटकलें तेज

कई जगह पहले से कांग्रेस की दावेदारी

आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारों की सूची में कई ऐसी सीटें शामिल हैं जहां कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उचाना कलां सीट पर कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर पवन फौजी को उतारा है। इसी तरह, महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के राव दान सिंह का मुकाबला आप के मनीष यादव से होगा और समालखा में कांग्रेस के धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ बिट्टू पहलवान चुनावी मैदान में होंगे।

Read more: Sultanpur Encounter मामले में सपा के आरोपों का UP डीजीपी ने किया खंडन,कहा-‘जाति देखकर कार्रवाई नहीं होती’

रोहतक और बादशाहपुर में मुकाबला दिलचस्प

रोहतक में कांग्रेस ने भरत भूषण बत्रा को उम्मीदवार बनाया है जबकि आम आदमी पार्टी ने बिजेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है। इसके अलावा, बादशाहपुर सीट पर कांग्रेस ने वर्धन यादव को चुनावी टिकट दिया है, जहां आम आदमी पार्टी ने बीर सिंह सरपंच को उम्मीदवार बनाया है। हरियाणा के चुनावी परिदृश्य में आम आदमी पार्टी की इस नई लिस्ट ने न केवल कांग्रेस के साथ मुकाबला और तीव्र कर दिया है, बल्कि भाजपा के साथ भी टकराव की स्थिति उत्पन्न की है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की बातचीत किस दिशा में जाती है और क्या यह चुनावी ड्रामा और भी रोचक बनता है।

आम आदमी पार्टी की पहली सूची के जारी होने से हरियाणा विधानसभा चुनाव का माहौल और भी गर्म हो गया है। कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं के बीच, पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिससे चुनावी रणक्षेत्र में नई हलचल पैदा हो गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इन उम्मीदवारों के चुनावी प्रदर्शन से प्रदेश की राजनीति में कौन सा नया मोड़ आता है।

Read more; Kolkata Rape Murder Case में ममता बनर्जी के पक्ष में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा,इस्तीफे की मांग पर BJP को दिया सख्त जवाब

Share This Article
Exit mobile version