Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीतकर सांसद बनीं कंगना रनौत के साथ बीते दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक बड़ी घटना हो गई. मंडी सीट से सांसद और एक्ट्रेस कंगना को एक महिला सीआईएसएफ कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया. इससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. एयरपोर्ट पर बदसूलकी किए जाने से भड़कीं कंगना ने अपना एक बयान भी जारी किया था,जिस पर बवाल मचा हुआ है. वीडियो में कंगना ने कहा था कि पंजाब में बढ़ती आतंकी सोच चिंता की बात है. इस बयान पर पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने नाराजगी जताई है.
Read More: मृतक आश्रित नौकरी नहीं मिलने से परेशान,महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास,पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिरोमणि अकाली दल की सांसद ने जताई नाराजगी
बताते चले कि बीते दिन कंगना के साथ हुई बदसूलकी का मामला मनोरंजन जगत से लगाकर राजनीतिक गलियारों तक तूल पकड़ता जा रहा है. कंगना के बयान पर पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, पंजाबी सबसे बड़े देशभक्त हैं, जो सीमाओं पर और अन्नदाता के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं. हम बेहतर डिजर्व करते हैं.
हरसिमरत कौर ने एक्स पर किया पोस्ट
बताते चले कि हरसिमरत कौर बादल ने एक्स पर लिखा, मैं केंद्र सरकार से किसानों की शिकायतों पर ध्यान केंद्रित करने और किए गए वादों को पूरा करने का आग्रह करती हूं. किसी को भी पंजाबियों को आतंकवादी या उग्रवादी कहने और सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. पंजाबी सबसे बड़े देशभक्त हैं, जो सीमाओं पर और अन्नदाता के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं. हम बेहतर डिजर्व करते हैं.
Read More: MP में करारी हार के बाद Congress में कलह शुरु,अजय सिंह ने कमलनाथ-दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने जाहिर की नाराजगी
बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी की नवनिर्वाचत सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारने की घटना को लेकर उनकी बहन रंगोली चंदेल काफी ज्यादा नाराज हैं. इस घटना के बाद जहां लोग हैरान हैं. वहीं, रंगोली ने इस थप्पड़काड़ के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने खालिस्तानियों को टारगेट किया और एक लंबा पोस्ट शेयर किया है. रंगोली ने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना पर रिएक्शन दिया है.
रंगोली ने कंगना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘खालिस्तानियों, बस यही औकात है तुम लोगों की. पीछे से प्लान करना और अटैक करना. लेकिन, मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी बहुत मजबूत है. स्टील की बनी है. उसे तुम तोड़ नहीं सकते. वो अपने दम पर इस स्थिति को हैंडल कर लेगी, लेकिन पंजाब तेरा क्या होगा? किसानों का आंदोलन खालिस्तानियों का अड्डा था. एक बात और कि ये बात साबित हो चुकी है कि ये सिक्योरिटी की बहुत बड़ी गलती है. इस तरह से नहीं होना चाहिए था. हम सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी.’
कंगना की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई
आपको बता दे कि कंगना रनौत के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद रहा उनका स्टाफ भी काफी गहमागहमी में सीआईएसेफ और एयरपोर्ट अधिकारियों से नाराजगी दर्ज कराता दिखा.दरअसल ये पूरी घटना तब हुई जब कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थीं.कंगना रनौत UK707 फ्लाइट से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थीं और सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वो बोर्डिंग के लिए जा रही थीं तभी सीआईएसएफ यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट में मौजूद महिला जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस दौरान वहां बवाल मचता भी दिखाई दिया. कंगना रनौत का आरोप है कि,उन्हें सीआईएसएफ कर्मी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है. कंगना की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है.
Read More: NDA संसदीय दल की बैठक आज,जानें गठबंधन सरकार में कितना होगा समझौता ?
महिला सीआईएसएफ कर्मी सस्पेंड
इस घटना के बाद आरोपी महिलाकर्मी को कस्टडी में ले लिया गया है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और सस्पेंड कर दिया गया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घटना की अदालती जांच के आदेश दिए हैं. आरोपी महिला कर्मी का कहना था कि किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ कंगना ने बयान दिया था. कंगना का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रही है कि कंगना ने 2020 में एक बयान दिया था कि किसान आंदोलन में जो महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं, उन्हें 100 या 200 रुपये दिए जाते हैं. उस समय प्रदर्शनकारियों में मेरी मां भी वहां बैठी थीं.
जय राम ठाकुर ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया
वहीं इस मामले पर विपक्ष के नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसकी निंदा की. चुनाव में रनौत से हारने वाले लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
Read More: ‘भगवान का ऐसा प्रकोप लगा कि अयोध्या और चित्रकूट भी हार गए’ BJP पर अफजाल अंसारी ने कसा तंज