इन हरकतों की वजह से हरमनप्रीत कौर का खत्म हो सकता है कैरियर!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Harmanpreet Kaur Team India: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही है । बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहे मैच के में किये गये गलत व्यवहार की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दरअसल, 22 जुलाई को भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा मुकाबला विवाद से घिरा रहा, इस मैच में अंपायर के फैसले के अनुसार आउट दिये जाने से नाराज कौर ने अंपायर के साथ गलत बर्ताव किया और बदतमीजाजी से पेश आयी । इसके बाद भी वे यही नहीं रूकी इसके बाद भी कौर ने उल्टा – सीधा बयान दिया है । जिसका हर्जाना शायद अब उन्हें अपने कैरियर से हाथ धोकर चुकानी पड़े।

READ MORE : WPU निर्माण और ग्रामीण सोलर लाईट योजना पर चर्चा करने के लिए डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

बीबीसीआई और आईसीसी मामले पर कर रही है विचार

BBCI and ICC are considering the matter

वही ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कौर को दौरा मैच के दौरान किये गये गलत बर्ताव की वजह से आचार संहिता के लेवल – 2 का उल्लंघन करने के लिए 4 डिमेरिट अंक मिले सकते है । वही स्टम्प पर बल्ला मारने के लिए 3 डिमेरिट अंक और 1 डिमेरिट मैच अधिकारियों की आलोचना करने के लिए दिया जा सकता है । इसके अलावा 4 डिमेरिट मिलने के चलते कौर को दो मैचो से निलंबित भी किया जा सकता है । हालांकि, आईसीसी ने अभी तक इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है, बल्कि अभी बीबीसीआई इस मामले को लेकर आईसीसी से वार्तालाप कर रही है ।

लेवल -2 के तहत बैन होने वाली पहली महिला होगी कौर

आपको बता दें कि, आईसीसी के नियमों के अनुसार, यदि किसी भी खिलाडी को 24 महीने के अंदर चार डिमेरिट अंक मिलता है तो उन्हे निलंबित किया जा सकता है और खिलाडी पर बैन भी लग सकता है ।

BBCI and ICC are considering the matter

वही एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 मैचों से बैन किये जाने के लिए दो डिमेरिट अंको की जरूरत होती है। यदि कौर को निलंबित किया जाता है तो , सितंबर-अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे और तीन टी20 मैचों से बाहर होना पडेगा। इसके साथ ही लेवल -2 की वजह से बैन होने वाली कौर पहली महिला खिलाडी होंगी।

READ MORE : अवैध रूप से पॉलिथीन बना रही फैक्ट्री सील …

आईसीसी के लेवल-2 का क्या नियम ?

BBCI and ICC are considering the matter

आईसीसी के लेवल-2 का नियम मैदान में मैच खेल ने वाले खिलाड़ियो से संबंधित है । इसके अनुसार, मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताना, मैच से जुडी घटना या मैच अधिकारियों की सार्वजनिक आलोचना करने के साथ – साथ मैच के उपकरणो को क्षति पहुंचाने की कोशिश करना और अंपायर या अधिकारियों की तरफ आक्रामक होना गेंद फेंकना, गलत भाषा का प्रयोग करना आईसीसी के लेवल-2 के तहत अपराध माना गया है ।

Share This Article
Exit mobile version