Hariyali Teej 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज का व्रत किया जाता है, जो कि सुहागिन महिलाओं के साथ साथ कुंवारी कन्याओं के लिए भी विशेष होता है। इस दिन महिलाएं उपवास रखकर शिव पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है इसके अलावा कुंवारी कन्याओं को सुयोग जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।
इस बार हरियाली तीज का व्रत आज यानी 27 जुलाई दिन रविवार को मनाया जा रहा है। इस दिन पूजा पाठ के दौरान सुहागिन महिलाओं को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए तभी पूजा सफल मानी जाती है और व्रत का पूर्ण फल मिलता है, तो हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
Read more: Hariyali Teej 2025: इस तीज पर करें ये खास उपाय, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी खुशहाली
हरियाली तीज पर रखें इन बातों का ध्यान

हरियाली तीज के शुभ दिन महिलाओं को हरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए साथ ही हरी चूड़ियां भी पहनें। इस दिन माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की सामग्री जरूर अर्पित करें। साथ ही खुद भी सोलह श्रृंगार करें। जो महिलाएं इस दिन उपवास रख रहीं है उन्हें भूलकर भी भोजन नहीं करना चाहिए। इस दिन भूलकर भी काले रंग के वस्त्र और चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए।
तीज व्रत की सरल विधि
हरियाली तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्र धारण करें। सबसे पहले पूजा घर की साफ सफाई करके गंगाजल का छिड़काव कर स्थान को पवित्र करें। इसके बाद एक लकड़ी की चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर माता पार्वती और शिव की प्रतिमा स्थापित करें। फिर घी का दीपक जलाकर व्रत का संकल्प करें और माता पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।
अब हाथ जोड़कर शिव पार्वती का आवाहन करें। इसके बाद शिव का अभिषेक करें और माता को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। इसके बाद तीज व्रत कथा का पाठ करें और अंत में आरती कर पूजा में होने वाली भूल चूक के लिए क्षमा मांगे।

Read more: Sawan Somvar 2025: सावन में कब है तीसरा सोमवार? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
