Haridwar Jail News: रामलीला बनी असली भगोड़ा लीला! वानर बने दो कैदी जेल से फरार, प्रशासन के हाथ-पांव फूलें

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
हरिद्वार

Haridwar News: हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में रामलीला (Ramlila) का आयोजन किया गया, जहां कैदियों ने अलग-अलग किरदार निभाए। लेकिन इस बार वानर बने दो कैदियों ने अपने किरदार को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से लिया। शुक्रवार, 11 अक्टूबर की रात, जब रामलीला में सीता माता की खोज हो रही थी, तभी वानरों का रोल निभा रहे दो कैदी जेल की बाउंड्री फांदकर सचमुच गायब हो गए। रामलीला की आड़ में यह घटना जेल प्रशासन के लिए किसी रामायण के युध्दकांड से कम नहीं रही!

Read more: Etawah News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा; दो विदेशी नागरिकों समेत तीन की मौत, तीन घायल

वानर बने कैदी… बने फरार ‘हीरो’

इस बार रामलीला के मंचन में भगवान राम की सेना के वानर बनने का काम दो कैदियों को दिया गया था। ये ‘वानर’ कोई साधारण बंदर नहीं थे! मौका मिलते ही दोनों ने जेल की ऊंची दीवार को सीढ़ी के सहारे पार किया और असली रामलीला के किरदार बन गए। जब रामलीला खत्म हुई, तब तक ये वानर वापस नहीं लौटे। गिनती के दौरान जेल कर्मियों को पता चला कि दो कैदी गायब हैं, जिनकी पहचान पंकज (रुड़की) और रामकुमार (गोंडा) के रूप में हुई।

Read more: Baba Siddiqui murder Case: पंजाब की जेल में रची गई बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश…पुलिस ने किया पर्दाफाश

सीढ़ी बनी फरार होने का ‘रामबाण’

इन दोनों कैदियों ने जेल की बाउंड्री पार करने के लिए जो तरीका अपनाया, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। जेल में चल रही हाई सिक्योरिटी बैरक के निर्माण कार्य के दौरान मौजूद सीढ़ी को देखकर दोनों वानर बने कैदियों ने इसे ही अपना भगौड़ा हथियार बना लिया। सीढ़ी के सहारे, दोनों ने अपनी आजादी की उड़ान भरी और गायब हो गए। अब इनका ‘सीता माता की खोज’ तो बस बहाना था, असली मकसद तो अपनी ही खोजबीन से बचकर भागना था।

Read more: Lucknow: ऐशबाग रामलीला मैदान में 80 फीट ऊंचे रावण का दहन आज, डिप्टी सीएम Brajesh Pathak करेंगे शिरकत

कौन हैं ये फरार वानर?

फरार हुए इन दोनों कैदियों की ‘कहानी’ भी किसी बॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं है। पंकज मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, वहीं रामकुमार किडनैपिंग के मामले में जेल की हवा खा रहा था। अब दोनों ने जेल प्रशासन को ऐसी हवा खिलाई कि वो खुद ही पसीने-पसीने हो गया है।

Read more: Jaunpur News: 4.5 करोड़ का मुआवजा घोटाला! सीआरओ निलंबित, पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

गिनती में मिली कमी फिर मचा हड़कंप

जेल के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, जब रामलीला खत्म होने के बाद कैदियों की गिनती की गई, तो दो कैदी कम निकले। ये बात सुनते ही प्रशासन का चैन और सुकून दोनों ही गायब हो गए। पहले तो जेल के हर कोने की तलाशी ली गई, लेकिन इन वानरों का कोई सुराग नहीं मिला। बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मगर वहां भी कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले। अंत में, एक कैदी ने जांच में खुलासा किया कि दोनों ने सीढ़ी का सहारा लेकर जेल से भागने की योजना बनाई थी।

Read more: Dussehra 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले ग्राउंड में किया रावण दहन

परोल पर गए कैदी भी गायब, प्रशासन की नींद उड़ी

इस घटना से पहले, जेल प्रशासन की एक और मुसीबत सामने आई थी। कोविड-19 के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कई कैदियों को परोल दिया गया था, लेकिन समस्या यह है कि अब वो कैदी लौटकर जेल आना ही भूल गए हैं! जेल प्रशासन ने जब यह महसूस किया कि उनके परोल पर गए ‘मेहमान’ वापस नहीं आ रहे, तब जाकर सभी जिलों के एसएसपी और जेल सुपरिटेंडेंट को जानकारी दी गई। अब जेल अधिकारियों का संकट का दौर शुरू हो गया है, क्योंकि इन ‘परोल महारथियों’ का पता लगाना भी एक नई चुनौती है।

Read more: Digvijay Singh के भतीजे Aditya Vikram का विवादित वीडियो वायरल, सिगरेट का धुआं उड़ाकर महिला अधिकारी से की बदतमीजी

रामलीला या कैदी लीला?

हरिद्वार जेल की इस रामलीला में असली नाटक तो तब हुआ, जब वानरों का किरदार निभाने वाले कैदी खुद ही बंदरगिरी करते हुए फरार हो गए। अब जेल प्रशासन इस भगदड़ को संभालने की कोशिश में जुटा है, लेकिन कैदी रामायण की यह लीला उनके लिए कभी न भूलने वाली याद बन गई है।

Read more: Mohammed Siraj DSP: मोहम्मद सिराज बने डीएसपी! क्रिकेट के साथ अब पुलिस की वर्दी में भी निभाएंगे जिम्मेदारी

Share This Article
Exit mobile version