Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले एक में सिनेमा रोड पर स्थित शहर की मुख्य बाजार में मौजूद सबसे बड़ी साड़ी की दुकान बॉम्बे साड़ी सेल में अज्ञात कारणों से आधी रात में आग लग गई।दुकान के अंदर लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।दुकान व गोदाम धू-धू कर जलने लगे और आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी।राहगीरों ने स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों को मामले की सूचना दी जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग

बताया जा रहा है…आग इतनी भीषण थी कि,अग्निकांड में लाखों की साड़ी जल कर खाख हो गयी हैं,फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है और दमकल की मशक्कत से आसपास की दुकानों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है। हरदोई में सिनेमा रोड स्थित किरमानी मार्केट में न्यू बॉम्बे साड़ी सेल नाम की दुकान थी।
दुकान में मौजूद 50 लाख का माल जलकर हुआ खाक
रात्रि करीब 2 बजे दुकान से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। राहगीरों ने इसकी सूचना दमकल कर्मियों व पुलिस को दी जिसके बाद आनन फानन मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने दुकान में लगी भीषण आग पर कई घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।दुकान के मालिक इलियास ने जानकारी देते हुए बताया कि,अग्निकांड से दुकान व उसके साथ ही में लगे गोदाम के अंदर रखी सभी साड़ियां जलकर खाक हो गई।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू
दुकान मालिक ने बताया कि,दुकान व गोदाम में लगभग 50 से 60 लाख की कीमत का माल मौजूद था,जो जलकर खाख हो गया एक भी तिनका नही बचा।वहीं फायर ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया कि,प्रथम दृष्टिया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।फिलहाल भीषण अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है लेकिन दमकल कर्मियों के समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।आग पर समय रहते काबू पाने से आसपास की दुकानों को चपेट में आने से रोक लिया गया।असल मे दुकान में कितना नुकसान हुआ है इसका अभी आंकलन किया जा रहा है।