Harda: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग,7 लोगों की मौत,कई घायल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के हरदा में एक बड़ा हादसा हो गया है. पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई है. जिसमें 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. प्रशासन ने आग लगने की वजह से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

read more: वायरल वीडियो से BJP के निशाने पर Rahul Gandhi,’कुत्ते की थाली से निकालकर बिस्किट कार्यकर्ता को दिया!’

लोगों के बीच मचा हड़कंप

बता दे कि शहर में एक पटाखा फैक्ट्री बनी हुई है. जिसमें ब्लास्ट हो गया है. आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री के आसपास के 50 से अधिक घरों में आग लग गई. इतने भयानक विस्फोट की आवाज सुनकर लोगों के बीच भगदड़ मच गई. जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस फायर ब्रिगेड टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और अपना रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है.

सीएम मोहन यादव ने चिंता व्यक्त की

राज्य में हुए भीषण हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव ने चिंता व्यक्त की.साथ ही मोहन यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली है.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए. भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा.

50 से अधिक घर आग की चपेट में आए

ऐसा बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भीषण था कि उसकी आवाज सुनकर लोग दहल गए. वहीं, विस्फोट के बाद आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि 50 से अधिक घर उसकी चपेट में आ गए. विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. फैक्ट्री से उठती आग की लपटे और धुआं देखकर लोग हैरान है. वहीं, हादसे के चलते पूरे जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है.

read more: पेपर लीक करना पड़ेगा भारी,10 साल की होगी सजा,1 करोड़ का जुर्माना..

Share This Article
Exit mobile version