Sandeshkhali में नहीं थम रहा महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न,1 और महिला ने दर्ज कराया गैंगरेप का केस

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

West Bengal: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली गांव का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. यहां की महिलाओं ने TMC नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. इन सब के बीच खबर सामने आई है कि बीते दिन एक और महिला ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. इसी बीच बंगाल के DGP राजीव कुमार ने संदेशखाली गांव का दौरा किया है.

Read More: Jammu Kashmir के पूर्व राज्यपाल Satyapal Malik के घर CBI का छापा

भाजपा लगातार ममता सरकार पर निशाना साध रही

बता दे कि TMC नेता शाहजहां शेख को लेकर DGP से सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जिन्होंने भी कानून तोड़ा है सभी गिरफ्तार होंगे. पंश्चिम बंगाल के संदेशखाली गांव की महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. महिलाएं लगातार नेता और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रही हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इस मामले को लेकर भाजपा लगातार ममता सरकार पर निशाना साध रही है.

NHRC ने बंगाल सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा

दरअसल, बंगाल के संदेशखाली मामले में आरोप है कि यहां कि महिलाओं के खिलाफ जितने भी अपराध हुए है, उन सभी अपराधों को TMC नेताओं ने ही अंजाम दिया है.जिसका सरगना शाहजहां शेख है. शाहजहां शेख के पीछे ईडी लगी हुई है. बता दे कि ये वहीं शाहजहां शेख है, जिसने रेड के दौरान ईडी की टीम पर जानलेवा हमला करवाया था. इस बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने उन खबरों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है, जिनमें संदेशखालि में जारी हिंसा के कारण ‘मानवाधिकारों के लगातार उल्लंघन’ का आरोप लगाया गया है.

Read More: Sugarcane Price: सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा,गन्‍ना खरीद कीमत बढ़ाने का किया ऐलान

Share This Article
Exit mobile version