Hapur Road Accident: हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पांच परिवारों की खुशियां छीन लीं। एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे एक व्यक्ति और चार बच्चों की कैंटर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग गुलावठी क्षेत्र के मिठ्ठेपुर गांव में बने स्विमिंग पूल से स्नान कर वापस अपने घर लौट रहे थे।
हादसे में जान गंवाने वाले सभी एक ही मोहल्ले के निवासी
पुलिस के अनुसार, मृतक मोहल्ला रफीकनगर निवासी दानिश (36) अपने बाग में बने स्विमिंग पूल में बच्चों को घुमाने ले गया था। उसके साथ उसकी दो बेटियां मायरा (6) और समायरा (5), भाई सरताज का बेटा समर (8) और पड़ोसी वकील का बेटा माहिम (8) भी थे। सभी लोग मिठ्ठेपुर गांव से लौटते वक्त हाईवे पर पड़ाव कट के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में मुड़ रहे कैंटर ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।
कैंटर की चपेट में आने से सभी की मौके पर ही मौत
हादसा इतना भयावह था कि कैंटर की चपेट में आकर सभी लोग कुचल गए और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही हाफिजपुर थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। एंबुलेंस में लाए गए बच्चों के शवों को देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बाइक तेज और संतुलन बिगड़ने की आशंका, जांच जारी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि बाइक तेज गति से चल रही थी और संभवत: दानिश नशे में था। इसी वजह से वह कट पर मुड़ते समय कैंटर को देख नहीं सका और बाइक सीधे टकरा गई। हालांकि दानिश के नशे में होने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है।
मोहल्ले में पसरा मातम, प्रशासन जुटा जांच में
घटना के बाद हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर, सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर मौके पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी। मोहल्ला रफीकनगर में मातम पसरा हुआ है और बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवारों के घर और अस्पताल में जमा हो गए हैं।