Happy Friendship day wishes 2024:अनमोल रिश्‍ता है फ्रेंडशिप, इस दिन पर अपने खास दोस्तों को भेजें ये मैसेजेस

Mona Jha
By Mona Jha

Happy Friendship Day 2024:फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल, 4 अगस्त 2024 को यह दिन आ रहा है। दोस्ती हर किसी के जीवन का एक अनमोल रिश्ता होती है। दोस्त वे लोग होते हैं जिनसे हम वो बातें भी शेयर कर सकते हैं, जो हम अपने पेरेंट्स, भाई-बहन, या रिश्तेदारों से नहीं कर पाते। फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए, यह दिन उन दोस्तों को शुक्रिया कहने का है, जिन्होंने हर सुख-दुख की घड़ी में आपके साथ खड़े रहकर आपको समर्थन दिया। हालांकि,

किसी खास दोस्त को धन्यवाद कहने के लिए एक दिन काफी नहीं हो सकता, लेकिन इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ आउटिंग, पार्टी, मूवी डेट प्लान कर सकते हैं। अगर आप अपने दोस्त से दूर रहते हैं, तो एक प्यारा सा गिफ्ट देकर उनके दिन को यादगार बना सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने दोस्तों को प्यार भरी शायरी और मैसेज भी भेज सकते हैं ताकि आपका रिश्ता और भी मजबूत हो सके।

Read more : Maharashtra:“राजनीतिक दलों को तोड़कर सत्ता जिहाद कर रही BJP”उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को बताया अब्दाली

कुछ प्यारे शायरी और मैसेज

  • “सच्ची दोस्ती का मतलब सिर्फ साथ होना नहीं होता, बल्कि सच्चाई और ईमानदारी से भरा होना भी जरूरी है। फ्रेंडशिप डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!”
  • “दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता है, जो हर मुश्किल को आसान बना देता है। तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!”
  • “तेरे बिना कोई ख्वाब भी पूरा नहीं हो सकता, दोस्ती के इस प्यारे रिश्ते की कोई कीमत नहीं। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!”
  • “दोस्ती वो अनमोल धरोहर है, जो कभी पुरानी नहीं होती। इस खास दिन पर तुम्हारी दोस्ती को सलाम!”
  • फ्रेंडशिप डे का यह दिन अपने दोस्तों के साथ खुशियाँ बांटने का और उन्हें यह अहसास दिलाने का है कि वे आपकी ज़िंदगी में कितने खास हैं।

Read more : Maharashtra: किन्नरों के आतंक से परेशान स्थानीय और राहगीर बीच सड़क पर करते अश्लील इशारे और गाली-गलौज

फ्रेंडशिप डे विशेज 2024

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
ये दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है.

दोस्ती में हम सब कुछ लुटा देंगे,
हर मुसीबत को सीने से लगा लेंगे,
अगर आंच भी आई हमारे दोस्त पर,
अपने दोस्त के लिए जान की बाजी लगा देंगे

Share This Article
Exit mobile version