Ayodhya News : जनवरी को भगवान श्री रामलला अपने भव्य मंदिर मे विराजमान होने के बाद दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के लिए रामनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। और हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ रहा है।ऐसे में भीषण गर्मी मे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रृंगार हॉट बैरियर से लेकर हनुमानगढ़ी प्रवेश द्वार तक टेंट लगाने, कारपेट बिछाने, शीतल पेयजल सुविधा की मांग की गई है।
Read more : कांग्रेस नहीं सुलझा पाई पूर्णिया सीट की गुत्थी,पप्पू यादव ने कर दिया चुनाव लड़ने का एलान
श्रद्धालुओं की हर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बैठक की
जिसको लेकर आज सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी हनुमानगढ़ी के स्थान पर संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजयदास महाराज व नगर निगम महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी औऱ पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं की हर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बैठक की गई।
Read more : पिता की मौत से रात तक अनजान रहा जेल में बंद बेटा अब्बास अंसारी,सुबह मिली खबर तो बिलखकर रोया….
हनुमानगढ़ी संत महंत मौजूद रहे
इस दौरान महंत संजय दास महाराज ने बताया कि हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने लगी राम भक्तो की बड़ी संख्या मे लम्बी कतार लागी रहती है। यहां पर श्रद्धालु गर्मी से हाल बेहाल होकर परेशान। देखते है।उन्होंने एक सप्ताह के भीतर ही टेंट लगाने, कारपेट बिछाने, शीतल पेयजल की मांग उठाए है,अगर सुविधा नही होंगी तो फिर संतो की बड़ी बैठक बुलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि डीएम और कमिश्नर से भी वार्ता की गई है जिसमें श्रृंगार हॉट बैरियर से लेकर हनुमानगढ़ी प्रवेश द्वार तक श्रद्धालु आ रहे हैं। उनको कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।इस प्रेस वार्ता के दौरान डॉ महेश दास हनुमानगढ़ी संत महंत मौजूद रहे।