Hanuman Jayanti 2025: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं, लेकिन हनुमान जयंती को बेहद ही खास माना गया है। जो कि चैत्र माह की पूर्णिमा पर मनाया जाता है। इस दिन भक्त हनुमान जी की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। मान्यता है कि हनुमान जयंती के पावन दिन पर पूजा पाठ और व्रत करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और कष्टों का निवारण हो जाता है। इस बार हनुमान जयंती का पर्व आज यानी 12 अप्रैल दिन शनिवार को देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। हनुमान जयंती के पावन दिन पर पूजा पाठ के अलावा अगर कुछ उपायों को भी किया जाए तो शनि दोष से राहत मिल जाती है। साथ ही जीवन में सुख शांति और समृद्धि का आगमन होता है।
Read more :Hanuman Jayanti vrat katha: हनुमान जयंती के दिन जरूर पढ़ें ये पौराणिक कथा, पूरी होगी हर मनोकामना
हनुमान जयंती के अचूक उपाय
शनि की महादशा से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जयंती के पावन दिन पर हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना करें। इसके बाद 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर शनि चालीसा भी पढ़ें। इससे शनि और मंगल की नकारात्मकता दूर हो जाती है साथ ही जीवन में खुशहाली आती है।
Read more :Hanuman Jayanti 2025:आज इस मुहूर्त और विधि से करें हनुमान पूजा, जीवन में आएगी सुख समृद्धि और शांति
बूंदी का लगाएं भोग
हनुमान जयंती के दिन उपवास रखकर हनुमान जी की विधिवत पूजा करें साथ ही भगवान को बूंदी और चने का भोग लगाएं। साथ ही चमेली के तेल का दीपक भी जलाएं। अंत में सुंदरकांड का पाठ भक्ति भाव से करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से शनि दोष से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं और सुख समृद्धि आती है।
Read more :Hanuman Chalisa 2025: हनुमान जयंती पर करें चालीसा और आरती का पाठ, दूर होंगे सभी संकट
मंत्र जाप
हनुमान जयंती के दिन घर के आस पास के किसी हनुमान मंदिर में नारियल लेकर जाएं और उसे अपने सिर से सात बार वार कर फोड़ दें। इसके बाद हनुमान मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा सदा बनी रहती है और शनि दोष से भी छुटकारा मिलता है।