हाना डिंगले बनी इंग्लिश फुटबॉल क्लब की पहली महिला कोच…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

महिलाओं ने एक बार फिर बाजी मारी है। इसके साथ ही इंग्लिश फुटबॉल क्लब में हाना डिंगले को पहली महिला कोच के तौर पर चुना गया है। यह पहला मौका है जब किसी महिला को पुरुष फ़ुटबाल क्लब का कोच बनाया गया है।

Football : आधुनिकता के दौर में शायद ही कोई ऐसी फिल्ड हो जिसमें महिलाओं ने झंडा नहीं गाड़ा हो, महिलाएं आज के समय में सभी फिल्ड में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। इसके साथ ही अब इंग्लिश फ़ुटबाल क्लब में पहली बार महिला कोच की नियुक्ति की गयी है। यह पहली बार है, जब किसी महिला को किसी पेशेवर पुरुष क्लब के हेड कोच की जिम्मेदारी महिला सौंपी गयी है। इंग्लैंड के चतुर्थ डिवीजन क्लब फॉरेस्ट ग्रीन रोवर्स ने हाना डिंगले को अपनी टीम के हेड कोच नियुक्त किया है।

READ MORE : PV Sindhu: देश की वो बेटी जिसने खेल जगत मे लहराया परचम…

लम्बे समय से क्लब की सदस्य रही है हाना

आपको बता दें क़ि, हाना पहले से ही फ़ुटबाल क्लब से जुडी हुई थी , इस दौरान होना क्लब में इंचार्ज के पद पर तैनात थी। इसके साथ ही फ़ुटबाल क्लब से कोच डंकन फर्ग्यूसन के अपने पद से हटने के बाद उन्हें टीम के केयर टेकर कोच की जिम्मेदारी दी गयी थी। इसको लेकर फॉरेस्ट ग्रीन के चेयरमैन डेल विंस ने अपने बयान में कहा है कि, ” बात शायद पुरुष फुटबाल की हो रही है, लेकिन हमने यह नियुक्त योग्यता के आधार पर की है। हम नई शुरुआत कर रहे हैं और हाना इंग्लिश फुटबाल की पहली महिला हेड कोच होंगी। हाना का कहना है कि वह अपने करियर के इस अगले पड़ाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”

READ MORE : गुजरात की तर्ज पर अब यूपी में भी बनेगा राज्य खेल प्राधिकरण

फ़ुटबाल में इन महिलाओं ने हासिल की ख्याति

भारत में बीते कुछ सालों से हर क्षेत्र में महिला खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। यूँ तो महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है, लेकिन इसके साथ ही खेल जगत में वे कुछ ख़ास ही कारनामें दिखा रही है। बीते कुछ वर्षों पहले सेलिंग वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाली नेत्रा कुमारन ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। नेत्रा ने ये जीत हासिल विश्व भर में भारत देश का नाम रौशन किया है और नेत्रा ही क्यों बाला देवी ने भी फ़ुटबाल में बेहतरीन प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है।

29 वर्षीय बाला देवी ने स्कॉटलैंड के प्रतिष्ठित क्लब रेंजर्स एफसी के साथ 18 महीने का करार किया है। बाला ने ये उपलब्धि अपने अथक परिश्रम के बाद पाई है। उन्होंने 2010 से टीम की ओर से 58 मैचों में 52 गोल दागे हैं।

Share This Article
Exit mobile version