इजराइल पर हमास के आतंकियों ने किया हमला

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Israel Gaza Strip Attack: मध्य पूर्व में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। हमास के आतंकवादी ने शनिवार को गाजा पट्टी से इजराइल की ओर रॉकेट हमला किया और फिर इजराइल में जमीन के रास्ते हमला किया। इससे तनाव बढ़ गया है। यह हमला इजराइल पर किया गया हैं। आपको बता दे कि हमास ने करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे। जिसके बाद इजरायल में उन्होंने घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया हैं।

Read more: रिश्ता हुआ शर्मसार, अश्लील हरकत कर भांजी को उतारा मौत के घाट..

इजराइल के पांच सैनिकों का अपहरण कर लिया

साथ ही हमास के आतंकियों ने पांच सैनिकों का अपहरण कर लिया है। हमास के आतंकियों ने जो हमला किया हैं उसमें करीब 5 की मौत हुई है। 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई हैं। लेकिन हमास के आतंकियों ने जो हमला किया हैं, उसके जवाब में इजरायल ने भी मोर्चा संभाल लिया है। साथ ही जवाब में गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू किया है।

आतंकी इजराइल की सीमा में दाखिल

मास के आतंकी ने पैराग्लाईडर्स का इस्तेमाल करके इजराइल की सीमा में दाखिल हो गए। जबकि कुछ आतंकी सड़क मार्ग के रास्ते से इजराइल में घुस गए और उन्होंने जिसको देखा उसी को गोली मार दी। वही अचानक से बड़े पैमाने पर हुए इस हमले के बाद इजराइल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। जिससे की सभी लोग सावधानी बरत सकें। जिसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई है और देश में युद्ध का ऐलान कर दिया है।

पीएम और रक्षा मंत्री ने एक मीटिंग बुलाई

मिली कुछ जानकारी के मुताबिक पीएम और रक्षा मंत्री ने हमले के बाद तुरंत एक मीटिंग बुलाई हैं। जिसके बाद सभीनागरिकों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी हैं। आपको बता दे कि यह मीटिंग रॉकेट हमले के तुरंत बाद ही बुलाई गई थी।

Read more: Mission Gaganyaan: गगनयान के लिए ISRO का टेस्ट क्रू मॉडल तैयार, देखें तस्वीरें

आतंकियों ने एक गंभीर गलती की

उन्होंने कहा, हमास के आतंकियों ने आज सुबह एक गंभीर गलती की और इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया। इजराइल सुरक्षा एजेंसियों के जवान हर स्थान पर दुश्मन से लड़ रहे हैं। मैं इजराइल के सभी नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करता हूं। ये इस युद्ध को जीत लेगा। वहीं अमेरिका ने इस हमले के बाद कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नजर बना कर रख रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version