मॉनसून में हेयर फॉल बन चुका हैं परेशानी का कारण, तो अपनाएं होममेड हेयर मास्क

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

मॉनसून सीजन में बालों से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं जिनमें हेयर फॉल, डैंड्रफ और फ्रिजिनेस शामिल हैं। बालों के टूटने-उलझने की समस्या को दूर करने के लिए घर में बने इन हेयरमास्क का करें इस्तेमाल। इनसे बालों की फ्रिजीनेस भी दूर होगी।

बरसात का मौसम शुरू होते ही बाल झड़ने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। बरसात का मौसम में अक्सर लड़कियां हेयर फॉल बढ़ने और बालों के फ्रिजी होने को लेकर शिकायत करती हैं। अगर आप भी इस समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको कुछ होममेड हेयर मास्क की जानकारी दे रहे हैं।

मेथी और सौंफ हेयर पैक…

मेथी और सौंफ बालों को बढ़ाने के लिए अच्छा तरीका है। ये बालों का झड़ना कम करने में भी मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल हेयर मास्क के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए इन दोनों चीजों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसे अगली सुबह ब्लेंडर में पीस लें। इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों में लगाएं। इसे आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। इसके बाद सादे पानी से धो लें। आप इस हेयर पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।

नारियल तेल और दही

आप बालों में नारियल तेल और दही का पेस्ट लगा सकते हैं। इसके लिए आधा कप नारियल तेल में 4 से 5 चम्मच दही मिलाएं। इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालें। इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें, और बालों की जड़ों में लगाएं। आधे घंटे के बाद इसे वॉश कर लें। इससे बालों की चमक भी बढ़ेगी और रूसी की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

ऐलोवेरा और नीम हेयर मास्क…

ऐलोवेरा को 30 मिनट तक भिगाकर रखें, इसके बाद इसके जेल को निकाल लें। नीम की पत्तियों को पीस लें और उसमें जेल को ऐड करें। दोनों को मिक्स करें और जड़ों से बालों की टिप्स तक मास्क को लगाएं। इसे करीब आधे घंटे तक लगे रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें। इससे न सिर्फ फ्रिजिनेस की दिक्कत दूर होगी बल्कि स्लैप से जुड़ी सारी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।

चाय का पानी स्प्रे करें…

चाय का पानी भी बालों की वॉल्यूम बढ़ाने में हेल्प करता है। इसके लिए 1 कप चाय के पानी में 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और स्प्रे बॉटल में भर लें। अब हेयर वॉश के बाद इस मिश्रण को बालों पर स्प्रे करें और बालों को सूखने के लिए छोड़ दें.। हफ्ते में दो बार ये नुस्खा ट्राई करने से आपके बाल मोटे होने लगेंगे।

Read more: S C O की बैठक में क्या हुआ?

हेल्दी डाइट…

बालों को गहराई से पोषण देने के लिए हेल्दी डाइट का होना भी बहुत जरूरी है। बालों के झड़ने की समस्या को कम करने के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन करें। इसी के साथ स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखना आवश्यक है। योग और प्राणायाम से दिन की शुरुआत करें। ये बालों का झड़ना कंट्रोल करने में मदद करेंगे।

दही और एलोवेरा का करें इस्तेमाल…

एलोवेरा खुजली जैसी समस्याओं को खत्म करता है। दही में बालों को साफ करने और चमकदार बनाने की क्षमता पाई जाती हं। यदि आप बरसात के दिनों में ताजी दही में 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल मिलाकर अपने बालों में लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दे और बाद में शैंपू कर लें, तो बरसात में भी आपके बाल स्वस्थ रह सकते है।

एग मास्क…

एक अंडा, शहद और ऑलिव ऑयल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब ब्रश या अपने हाथों की मदद से इस पेस्ट को स्कैल्प और अपने बालों पर अच्छी तरह अप्लाई करें। फिर इसे 20 मिनट तक छोड़ दें, उसके बाद शैंपू कर लें। अंडे की महक से परेशान न हो यह लगभग सेकंड वाश में निकल जाती है।

दूध और शहद…

आप दूध और शहद का भी हेयर मास्क लगा सकते हैं। दूध में फैट की मात्रा होती है जो बालों को मुलायम बनाने में मददगार है। साथ ही इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होता है। यह बालों की कोशिकाओं को मरम्मत करने में मदद करता है। इसके लिए आप आधा कप दूध में एक चम्मच शहद मिलाएं। ये बालों में लगा लें। इससे बाल चमकदार बनेंगे और रूखापन खत्म हो जाएगा।

ऑयल मसाज…

बालों से जुड़ी किसी भी समस्या से निजात पाने का एक सबसे अच्छा और प्रभावी तरीका है ऑयल मसाज। यहां तक कि बाल झड़ने की समस्या को भी काफी हद तक नियंत्रित कर सकता है। एक कटोरी में एक चम्मच अरंडी का तेल, एक बड़ा चम्मच बदाम का तेल और एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। अब इसे हल्का गर्म होने दें और जड़ों और बालों पर लगाकर अच्छी तरह मालिश करें।

मुल्तानी मिट्टी की लें मदद…

ऑयली बालों को घना और बाउंसी बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच आलू का रस मिक्स करें। अब इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें और आधे घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।

Share This Article
Exit mobile version