Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुंलद है ताबड़तोड़ फायरिंग कर यहां किसी की जान लेना आम बात हो गई है। गुरुवार देर रात दिल्ली के बेहद पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में बदमाशों ने जिम संचालक नादिर शाह के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चालकर मौत के घाट उतार दिया। अज्ञात बदमाशों ने जिम संचालक के ऊपर उस समय गोलियां चलाई जब मृतक जिम को बंद कर अपनी गाड़ी में बैठने के लिए जा रहे थे। हमले में जिम मालिक को 5 गोलियां लगी जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
Read more: Byju’s के सामने एक और संकट, 6000 कर्मचारियों को मिला TDS न चुकाने का नोटिस
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम संचालक की हत्या
इस मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि,नादिर शाह को गोली लगने के बाद तुरंत उसके दोस्तों द्वारा आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस ने हत्या संबंधित कई धाराओं में केस दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।दिल्ली पुलिस ने घटनाक्रम को लेकर बताया है…हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए और जिम मालिक पर गोलियां चलाईं जिसमें नादिर शाह की मौत हो गई।
अज्ञात बदमाशों ने मारी जिम संचालक को गोली
शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस को हत्या का यह मामला गैंगवार से जुड़ा लग रहा है नादिर शाह का दुबई में भी कारोबार है। उस पर पहले से कुछ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।नादिर दिल्ली के रोहित चौधरी गैंग से जुड़ा सदस्य बताया जा रहा है रोहित चौधरी गैंग लॉरेंस बिश्वोई का विरोधी गैंग है। बताया जा रहा है कि,नादिर शाह पुलिस की मुखबिरी करता था उसका बदमाशों के साथ उठना-बैठना था। दिल्ली पुलिस में कई अधिकारी भी उसके मित्र हैं।
Read more: Ghazipur:प्रयागराज-बलिया पैसेंजर ट्रेन पलटाने की थी साजिश; रेलवे ट्रैक पर रखी गिट्टियां…तीन गिरफ्तार
रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
जिम संचालक नादिर शाह की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें नादिर शाह की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा नाम का शख्स ले रहा है हालांकि प्राइम टीवी इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है लेकिन पोस्ट में लिखा है मैं रोहित गोदारा बीकानेरी गोल्डी बरार जो आज दिल्ली में नादिर शाह का मर्डर हुआ है वो हमने करवाया है हमारे भाई तिहाड़ में हैं समीर बाबा भाई का मैसेज आया था कि,वो हमारे दुश्मनों से मिलकर हमारे सारे काम-धंधों में अड़चन कर रहा है इसलिए हमने मरवाया है। जो भी हमारे व हमारे किसी भी भाई के दुश्मन का साथ देगा उसका अंजाम यही होगा हमारे जो भी दुश्मन हैं वो तैयार रहें जल्द ही मुलकात होगी।