Gurugram News: गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मकान में अचानक आग लगने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी लोग गारमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले टेलर थे और बिहार के निवासी थे। आग इतनी भयानक थी कि उन्होंने खुद को बाहर निकालने का मौका भी नहीं मिल सका।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे हुआ। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, हालांकि इसका सटीक कारण अब तक सामने नहीं आया है। आग की चपेट में आने वाले चारों लोग 18 से 28 साल की उम्र के बीच के थे और किराए के इस मकान में रहते थे। इस वीभत्स घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read more: Maharashtra Election 2024: अबू आजमी के बयान पर मचा बवाल, कहा-“8 मुस्लिम MLA हो तो किसी की…”
दिवाली पर घर गया था परिवार, बच गए पत्नी और बच्चे
मृतकों में से एक शख्स अपने परिवार के साथ इसी घर में रहता था। दिवाली के त्योहार के मौके पर उसकी पत्नी और बच्चे बिहार अपने घर गए हुए थे। यही वजह रही कि उसकी पत्नी और बच्चे इस हादसे से बच गए, लेकिन अन्य चार साथियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सोनीपत में भी लगी आग, शिक्षिका की जलकर मौत
हरियाणा में आग लगने की एक और खबर सोनीपत से सामने आई है, जहां ऋषि कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली एक 35 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गई। सरिता, यमुनानगर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थीं और अपने पति उमाशंकर के साथ ऋषि कॉलोनी में मकान किराए पर लेकर रहती थी। शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे घर में आग लगी, और जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक सरिता की मृत्यु हो चुकी थी।
Read more: Bulandshahr: कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, बुलंदशहर MP/MLA अदालत ने किया तलब…अब आखिरी नोटिस जारी
आग का कारण अज्ञात
सोनीपत की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन सरिता का शव बुरी तरह जल चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आग के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अनुमान के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। गुरुग्राम और सोनीपत में आग लगने की ये घटनाएं हरियाणा में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े करती हैं। खासकर दीवाली के दौरान इस तरह के हादसों में वृद्धि देखी जा रही है।
Read more: Meerapur By-Election: सियासी अखाड़े में उतरीं बीजेपी नेत्री मिथलेश पाल, दाखिल किया नामांकन