Uttarakhand: उत्तराखंड के उधम नगर सिंह में एक सनसनीखेज वारदात हुई. नानकमत्ता गुरुद्वारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. तरसेम सिंह पंजाब और तराई में सिखों के सिरमौर माने जाते है. बाबा तरसेम सिंह को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाबा तरसेम सिंह की हत्या से लोगों में आक्रोश है और पूरे इलाके में गमगीन माहौल है.
read more: ‘हीरामंडी’ की रिलीज डेट आई सामने,जानें कब और कहां देखे ये सीरीज?
हमलावर सीसीटीवी में कैद
बाबा तरसेम सिंह की हत्या की वजह से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. बताते चले कि गुरुद्वारे नानकमत्ता साहिब के पास ही डेरा कारसेवा परिसर के भीतर ही उनकी हत्या को अंजाम दिया गया है. सुबह तकरीबन छह बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारी.ऐसा कहा जा रहा है कि हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर के मौके से फरार हो गए. हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए है.
पुलिस को नहीं मिला अभी तक कोई सुराग
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौते पर पहुंची. फिलहाल पुलिस को अभी तक किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने हत्या में अवैध हथियारों की आशंका जताई है. इस घटना के चश्मदीद गवाह ने बताया कि गुरुवार सुबह जैसे ही बाबा तरसेम सिंह गुरुद्वारा परिसर से बाहर आए. दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल के बाहर लोगों की भारी का जमावड़ा लग गया. इस घटना के बाद से सिखों में काफी ज्यादा रोष है.
पुलिस महानिदेशक ने दी जानकारी
इस मामले में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का कहना है कि हमें आज सुबह लगभग छह बजे सूचना मिली थी कि तड़के 6.15 से 6.30 बजे के बीच दो हमलावर नानकमत्ता गुरुद्वारे में घुसे और कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी. उन्हें खटीमा के अस्पताल ले जाया गया लेकिन फिर पता चला कि उन्होंने दम तोड़ दिया है. ये बहुत ही गंभीर मामला है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. एसएसपी पहले से ही वहां हैं. डीआईजी भी वहां पहुंचे हैं. वह घटनास्थल की जांच कर स्थानीय लोगों से बात करेंगे.
‘मामले को सुलझाकर सख्त कार्रवाई करेंगे’
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. इसमें एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी होंगे. एसटीएफ से कहा गया है कि इस मामले की वे प्राथमिकता के तौर पर सभी एंगल से जांच करें. हमने न सिर्फ हमलावरों की पहचान की है बल्कि इस अपराध में बड़ी साजिश का भी पता लगाया है. हम जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाकर सख्त कार्रवाई करेंगे.
read more: मिशन 80 के लक्ष्य को पाने में जुटी BJP, पूर्व डिप्टी सीएम सहित 3 नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी