Gujarat Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में विभत्स विमान हादसे में मृतकों का आंकड़ा अबतक सामने नहीं आया है जहां एयर इंडिया के विमान में कुल 242 यात्री सवार थे।एयर इंडिया की यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद थे लेकिन फ्लाइट में मरने वाला का आंकड़ा सामने नहीं आया है।इस बीच विमान हादसे पर टाटा ग्रुप ने गहरा दुख जताया है।एयर इंडिया के अध्यक्ष एन.चंद्रशेखरन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,हमारी गहरी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ है।
टाटा ग्रुप ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख
टाटा ग्रुप ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा दुःख जताया है। एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘मैं अत्यंत दुःख के साथ पुष्टि करता हूं कि,अहमदाबाद लंदन गैटविक से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 गुरुवार को बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हमारी गहरी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।
आपाताकालीन टीम की सहायता करने की कही बात
टाटा ग्रुप ने लिखा,इस समय हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ है।हम साइट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं।अधिक सत्यापित जानकारी प्राप्त होने पर आगे के अपडेट साझा किए जायेंगे।एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी चाहने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है।
एयर इंडिया ने मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।एयर इंडिया की इस फ्लाइट में भारतीय नागरिक समेत कई देशों के विदेशी नागरिक भी सवार थे जिसमें ब्रिटेन के 53 नागरिक सवार थे।ब्रिटिश सरकार ने कहा,हमें अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जानकारी है।ब्रिटेन भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तत्काल तथ्यों को जानने और इसमें शामिल लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।जिन ब्रिटिश नागरिकों को वाणिज्य दूतावास संबंधी सहायता की आवश्यकता है या जिन्हें अपने मित्रों या परिवार के बारे में चिंता है,उन्हें 020 7008 5000 पर कॉल करना चाहिए।
प्लेन क्रैश हादसे पर गौतम अडानी ने जताया दुख
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने विमान हादसे पर ट्वीट किया,हम एयर इंडिया फ्लाइट 171 की त्रासदी से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं।हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्हें अकल्पनीय क्षति हुई है।हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जमीन पर मौजूद परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं।