गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने OBC आरक्षण का प्रस्ताव किया पास

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Gujrat: गुजरात से एक बहुत ही अहम खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने एक बहुत ही बड़ा दांव पेश किया है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ओबीसी आरक्षण का प्रस्ताव पास कर दिया है। स्‍थानीय चुनावों में अन्‍य पिछडा वर्ग ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू करने की घोषणा कर दी है। आपको बता दे कि कैबिनेट बैठक में गुजरात सरकार ने OBCआरक्षण पर झावेरी कमीशन की रिपोर्ट पेश की। वही सरकार आज निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण की घोषणा करेगी।

Read more: जयपुर में रोबोट के जरिए डॉक्टरों ने की लाइव सर्जरी

गुजरात : जल्द चुनावी घोषणा के आसार

मालुम हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ओबीसी आरक्षण की स्थिति तय करने झावेरी कमीशन बनाया गया था। इसी साल अप्रैल महीने में झावेरी कमीशन ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपी थी। फ़िलहाल गुजरात में 10 फ़ीसदी आरक्षण है जिसे बढ़ाया जा रहा है। झावेरी कमीशन ने 40 से 50 फ़ीसदी के आसपास आरक्षण देने का सुझाव दिया है। आरक्षण की स्थिति तय नहीं होने के चलते 7000 ग्राम पंचायत, 70 से ज़्यादा नगरपालिका और 2 ज़िला पंचायत में पिछले एक साल से चुनाव नहीं हो सके हैं। आज आरक्षण के एलान के बाद जल्द चुनावी घोषणा के आसार हैं।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने कही ये बात …

दरअसल, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अध्‍यक्ष सी आर पाटिल ने एक सम्‍मेलन में ने बताया कि उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश पर सरकार ने न्‍यायाधीश के एस झवेरी आयोग का गठन किया था। मुख्‍यमंत्री पटेल ने बताया कि ओबीसी आरक्षण शहर एवं ग्रामीण इलाकों में एकसमान रूप से लागू होगा।

जाने पूरा मामला

गुजरात एक ऐसा राज्‍य है जिसमे अस्‍थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण बढ़कर 48 प्रतिशत हो जाएगा।भाजपा अध्‍यक्ष पाटिल ने बताया कि राज्‍य में ओबीसी वर्ग में करीब 147 जातियां है।
भाजपा पहले से ओबीसी के साथ है राज्‍य विधानसभा की 182 में से भाजपा ने 2022 में 156 सीट पर जीत दर्ज की थी, इनमें 50 विधायक ओबीसी के हैं।

यह थी नीती

भाजपा की रणनीती के बारे में तो आपको पता ही होगा। भाजपा चुनाव आने से पहले कुछ न कुछ ऐसा करती है जिससे कि जनता का साथ मिल सके। हाल ही में गुजरात में भाजपा ने कुछ ऐसा ही किया है। भाजपा ने एक बहुत ही बड़ा दांव खेलते हुए राज्य में अपनी सीटे पक्की कर रही है। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का यह बड़ा दांव है, पिछले दो लोकसभा चुनाव से भाजपा राज्‍य की सभी 26 लोकसभा सीटें जीत रही है अब यह आरक्षण उसके मत प्रतिशत में जबर्दसत बढोतरी कर सकता है।

कांग्रेस विधायक एवं पूर्व नेता विपक्ष अर्जुन भाई मोढवाडिया ने कहा है कि भाजपा लंबे समय से ओबीसी आरक्षण को टालते आ रही थी, उच्‍च्‍तम न्‍यायालय के निर्देश पर उसे यह आरक्षण देना पडा है। गौरतलब है कि बीते सप्‍ताह ही कांग्रेस ने गांधीनगर में ओबीसी सम्‍मेलन कर 27 फीसदी आरक्षण, ओबीसी के लिए बजट का 27 प्रतिशत धन तथा जातिगत गणना की मांग की थी।

Share This Article
Exit mobile version