GSEB SSC Supplementary Result 2025: गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल पासिंग प्रतिशत 27.61 फीसदी दर्ज किया गया है.च परीक्षा में शामिल छात्र अब GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपनी सीट संख्या दर्ज करनी होगी. इसके अलावा छात्र 6357300971 नंबर पर WhatsApp के माध्यम से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.
प्रोविजनल मार्कशीट वेबसाइट से करें डाउनलोड
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट GSEB की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट उन्हें संबंधित स्कूलों से प्राप्त होंगे. स्कूलों को बोर्ड की ओर से अंक सत्यापन, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और नाम में सुधार से जुड़े निर्देशों वाला सर्कुलर जारी किया गया है, जिसे वेबसाइट से डाउनलोड कर उचित कार्रवाई करनी होगी.
लड़कियों ने फिर मारी बाजी, पासिंग प्रतिशत लड़कों से ज्यादा
आपको बता दे कि, परीक्षा परिणाम के आंकड़े बताते हैं कि लड़कियों ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया है. कुल 33,384 लड़कियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 10,566 पास हुईं. इस प्रकार लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 31.65% रहा. वहीं, 60,520 लड़कों में से केवल 15,363 ही पास हो सके, जिससे लड़कों का पासिंग प्रतिशत 25.38% दर्ज किया गया.
दिव्यांग छात्रों को मिला विशेष लाभ
इस वर्ष दिव्यांग छात्रों को 20% पासिंग स्टैंडर्ड का लाभ प्रदान किया गया. इस सुविधा के तहत कुल 130 दिव्यांग छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करने में सफल रहे और प्रमाणपत्र के पात्र बनें.
ऐसे करें रिजल्ट चेक …
छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले gseb.org वेबसाइट पर जाएं. वहां होमपेज पर ‘GSEB SSC Supplementary Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां सीट नंबर दर्ज कर लॉगिन करना होगा। परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा 6357300971 पर WhatsApp से सीट नंबर भेजकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.
मुख्य परीक्षा में रहा 83.08% पासिंग रेट
गुजरात बोर्ड 10वीं की मुख्य परीक्षा 2025 में कुल 7,62,485 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 7,46,892 ने परीक्षा दी और 6,20,532 छात्र पास हुए. इस प्रकार मुख्य परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 83.08% रहा। लड़कियों का प्रदर्शन मुख्य परीक्षा में भी बेहतर रहा, जहां उनका पासिंग प्रतिशत 87.24% था, जबकि लड़कों का लड़कों का प्रतिशत 79.56% रहा.