अग्निशमन प्रशासन की घोर लापरवाही, जनता कर रही दिक्कतों का सामना

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

पीलीभीत संवाददाता : अमित पाल

पीलीभीत : यूपी के जिला पीलीभीत के कई क्षेत्रों में नहीं बनाया गया, अभी तक फायर स्टेशन तो अधिक आपदा आने पर जनता 101 का ही सहारा लेकर पीलीभीत से गाड़ियां जाती हैं। आपको बताते चलें कि आज प्राइम टीवी की टीम ने पीलीभीत के क्षेत्रों में अग्नि शमन के संबंध में गांव गांव शहर शहर जाकर के जानी जमीनी हकीकत आपको बताते चलें कि ग्रामीणों ने बताया कि, पीलीभीत क्षेत्र में कम से कम अगली समन के संबंध के बारे में जानते हैं लोग किसी होटल स्कूल कॉलेज व बड़े व्यवसाय में बहुत ही कम फायर सिलेंडर देखने को मिलते हैं।

READ MORE : महिला ने शराब तस्करों का किया विरोध , शराब तस्करों ने महिला को पीटा मौत

शहीद अग्निशमन का शिलान्यास

आपको बताते हैं कि ग्रामीणों ने बताया कि, ग्रामीण क्षेत्र में जब गेहूं की फसल होती है तो आग का प्रकोप ज्यादा रहता है जिसके चलते विधानसभा चुनाव के वक्त विधायक बाबूराम पासवान के द्वारा गांव मुजफ्फरनगर में शहीद अग्निशमन का शिलान्यास कराया गया था आज इलेक्शन को पूर्ण हुए डेढ़ साल से अधिक होने को जा रहा है लेकिन अभी तक शहीद अग्निशमन का निर्माण नहीं हुआ ग्रामीणों ने बताया कि इलेक्शन के टाइम जनता से वोट लुभाने ने के चक्कर में मैं शिलान्यास कराया गया था।

लिखित तौर पर दर्ज की जा रही शिकायत

हालांकि शिलान्यास के टाइम ग्रामीणों का जनता विधायक बाबूराम से बेहद प्रसन्न होकर बीजेपी को वोट किया और विधायक बनाया और इलेक्शन जीत जाने के बाद गांव में वापस देखने के लिए भी नहीं आए ग्रामीणों ने जानकारी दी इसके कई बार शिकायत भी की गई लेकिन विधायक ने बताया कि यह पर जगह कम होने के कारण कैंसिल कर दिया गया या इसका बजट पास नहीं हो रहा है।

इस प्रकार प्रकार की जनता को ता ता ति ति पढ़ रहे हैं विधायक जिसके बाद में ग्राम प्रधान नरेश पाल से जानकारी ली गई तो प्रधान ने बताया कि हमारे द्वारा सांसद व विधायक को लेटर पैड पर लिख कर शिकायत की लेकिन अभी तक इसका निर्माण नहीं हुआ विधायक द्वारा बताया कि इस का बजट पास नहीं हो रहा है और प्रधान ने बताया कि यहां पर कई गांव के मार्ग मिलते हैं वैसे तो एक चौराहा बोला जाता है।

READ MORE : कौशांबी इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस में सानिध्य ने रचा इतिहास, हासिल किया गोल्ड मेडल..

जनता ने वोट देने से किया इंकार

लेकिन यहां पर आठ रोड निकलकर जाते हैं अग्नि विभाग की गाड़ी कहीं से किसी भी गांव में जा सकती है लगभग मुजफ्फरनगर गांव की रेंज में लगभग 50 गांव से अधिक गांव पड़ते हैं। प्राइम टीवी की टीम के द्वारा विधायक से जानकारी ली तो विधायक ने कहा कि, इसका बजट भी पास नहीं किया गया है और इससे ज्यादा जानकारी देने में असमर्थ हैं।

मुजफ्फरनगर की के ग्रामीण लोग विधायक बाबूराम पासवान से अधिक मायूस नजर आए वह जनता में रोष भी दिखा और यहां तक बोला कि अबकी बार वोटिंग ही नहीं करेंगे। क्योंकि वह झूठे वायदे नहीं सुनना चाहते हैं जब किसी प्रकार की आपदा पड़ती है तो 45 किलोमीटर पीलीभीत से ही फायर गाड़ी आती है। तब तक फसल या किसी घर में आग लगी हुई जलकर राख हो जाता है और किसी भी प्रकार का मुआवजा मिलना भी नामुमकिन रहता है। इसीलिए ग्रामीणों ने अधिकारियों के सहित नेताओं को भी लापरवाह बताई गयी ।

Share This Article
Exit mobile version