प्रेरणा यादव
Grok AI In India: GROK ने इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हंगामा बरपा रखा है.लोग GROK से लोग अपनी दिलचस्पी के अनुसार तमाम तरह के सवाल पूछ रहे है लेकिन इनके जवाबों ने राजनीतिक खेमों में खलबली मचा दी है. इसकी खास बात ये है कि आप जिस अंदाज से उससे सवाल पूछते है उसी लहजे वो आपको जवाब देगा…आइए इसके बारें में सबकुछ जानते है…..
Grok AI क्या है और किस मॉडल पर काम करता है ?

आपको बता दे कि, Grokको xAIने डेवलप किया है, जो एक एडवांस्ड कन्वर्सेशनल AI असिस्टेंट पावर्ड मॉडल पर काम करता है.इस मॉडल को लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) आर्किटेक्चर पर काम करता है.इसको साल 2023 में लॉन्च किया था और xAIबता चुका है कि इस मॉडल को डग्लस एडम्स के ‘द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी के आधार ‘ पर तैयार किया है.xAIने एक ब्लॉग पोस्ट में Grokका ऐलान करते हुए कहा था, ग्रोक एक AI है जिसे द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी के आधार पर बनाया गया है, इसलिए इसका उद्देश्य लगभग किसी भी प्रोम्प्ट का उत्तर देना शामिल है.
ग्रोक से सबसे ज्यादा कैसे सवाल पूछे गए ?
आपको बता दे कि, पिछले दो दिनों में ग्रोक से सबसे ज्यादा सवाल “गोदी मीडिया” को लेकर पूछे गए हैं… यूज़र्स ने पूछा, ” गोदी मीडिया किसे कहते हैं? भारत में गोदी चैनल्स की लिस्ट दीजिए?” इसके जवाब में ग्रोक ने बताया, ” गोदी मीडिया वो कहलाता है जो सत्ता पक्ष की गोद में बैठकर उनकी तारीफ करता है, सच को तोड़-मरोड़कर पेश करता है… 2014 के बाद ये टर्म खूब चला, जब कुछ मीडिया हाउसेज ने सत्ताधारी पार्टी का एजेंडा चलाना शुरू किया… पूंजीपतियों और सरकार के इशारे पर चलने वाली ऐसी पत्रकारिता को ही गोदी मीडिया कहते हैं… जिसमें कुछ यूज़र्स ने इसे सटीक बताया, तो कुछ ने इसे “बीजेपी विरोधी प्रोपगंडा” करार दिया….
वहीं बुलडोजर बाबा कौन हैं- इस सवाल पर ग्रोक का जवाब है, ” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “बुलडोजर बाबा” कहा जाता है… उनके कार्यकाल में अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर कई घरों को ढहाया गया, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ज्यादा प्रभावित हुए… 2022-23 में 1 लाख 53 हजार घर तोड़े गए, जिससे 7 लाख 38 हजार लोग बेघर हुए… सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2024 में इसे रोकने का आदेश दिया…
ऐतिहासिक और संवेदनशील मुद्दों पर सवाल

यूज़र्स ने ग्रोक से बाबासाहेब आंबेडकर, सावरकर, और नेहरू जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्वों पर भी सवाल पूछे। एक सवाल था, “आज़ाद भारत का पहला आतंकवादी कौन था?” ग्रोक ने जवाब दिया, “शोध के अनुसार, नाथूराम गोडसे को आज़ाद भारत का पहला आतंकवादी माना जाता है, जिन्होंने 1948 में महात्मा गांधी की हत्या की।” इस जवाब ने बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच तीखी बहस छेड़ दी, क्योंकि गोडसे का नाम अक्सर वैचारिक विवादों का केंद्र रहता है…
Grok बना राजनीतिक बहस का केंद्र

पिछले दो दिनों में ग्रोक पर सवालों का यह तूफान न सिर्फ राजनीतिक बहस का केंद्र बना है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि लोग एआई से कितनी उम्मीदें रखते हैं… गोदी मीडिया, बीजेपी शासन, और अजीबोगरीब दावों पर ग्रोक के जवाबों ने ट्विटर को गरमा दिया है… यह सिलसिला अभी थमता नहीं दिख रहा, और आने वाले दिनों में और सवालों की बाढ़ की संभावना है…Grok AI को इंटेलीजेंस के साथ सवालों के जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें आक्रामक तेवर भी शामिल हैं…. इसलिए सलाह दी है अगर आपको मजाक आदि से नफरत है तो कृपया इसका इस्तेमाल ना करें….