प्रशाशन की नाक तले काटे जा रहे हरे पेड़

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • काटे जा हरे पेड़

गोंडा संवाददाता- भूपेंन्द्र तिवारी

Gonda: जहाँ सरकार द्वारा हरे भरे पेड़ लगवाकर वातावरण को शुद्ध करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। देश प्रदेश के कोने कोने में पेड़ लगाने को सभी आम जन मानस को जागरूक किया जा रहा है वहीं वनमाफिया हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ो को काटने का काम भी तेजी से कर रहे हैं ।

पुलिस की मिली भगत से कट रहे हरे पेड़

ताजा प्रकरण स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज के पुलिस चौकी चचरी अंतर्गत ग्राम नकार झलियन पुरवा का है। उक्त ग्राम पंचायत में वन माफियाओं द्वारा करीब प्रतिबंधित आम के 6 पेड़ को काट लिया गया। जिसकी भनक न तो स्थानीय पुलिस प्रशासन को लगा न ही वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। यही नही अभी कुछ दिन पूर्व में ठेकेदारों द्वारा उक्त ग्राम पंचायत में गौचरी की भूमि में लगे प्रतिबंधित आम के पेड़ों को काटा गया था।

जिसकी शिकायत होने पर लकड़ी की बिक्री हो जाने के बाद वन विभाग के वन दरोगा द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई थी । लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने से वन माफियाओं के हौसले बुलंद है और वो आये दिन आम , गूलर , पाकड़ जैसे प्रतिबंधित पेड़ों को धड़ल्ले से काटने का काम कर रहे हैं।

read more: BJP की पार्टी में पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की बेटी को मिला अहम पद…

वन दारोगा ने दी सफाई

वन दारोगा अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त पेड़ से सम्बंधित लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी चचरी रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि आम काटे जाने की जानकारी नही थी लेकिन बाद में स्थानीय कोतवाल द्वारा मुझे ट्वीट कर बताया गया जिसके बाद वन दरोगा से बात करने पर उन्होंने बताया कि आम काटे जाने की जानकारी मिली है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

Share This Article
Exit mobile version