लालच की हद पार, दहेज में बुलेट न दे पाने पर अपनी पत्नी को जिंदा जलाया

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। मथुरा जैसी पावन नगरी जहाँ पुराणों से लेकर इतिहास तक नारी को पूजनीय माना गया है। आज उसी नगरी में महिलाओं को लेकर घरेलू हिंसा के मामले देखने को मिल रहे है।

मथुरा में एक युवक और युवती ने शादी की, लेकिन शादी में बुलेट की मांग पूरी न होने पर इस परिस्थिति ने दु:खद मोड़ ले लिया। बुलेट ना मिलने पर नाराज पति ने अपनी पत्नी की आग लगाकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी जैसे आसपास के लोगों को मिली तो सभी हैरान रह गए।

Read more: आयकर दरों में कटौती संभव, आम बजट में टैक्सपेयर्स को मिल सकती है बड़ी राहत

लालच की हद पार

पति की लालच इस कदर बढ़ गई कि उसने अपनी ही पत्नी की जान ले ली। जब आरोपी पति ने युवती और उसके घरवालों से दहेज (Dowry) में बुलेट की मांग की तो युवती के घरवालों ने उससे अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने की बात कही। यह भी कहा कि स्थिति ठीक होने पर वह पूरा प्रयास करेंगे। लेकिन पति के दिमाग में तो शैतान ने घर बना लिया था। उससे यह बात सहन न हुई और उसने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।

Read more: गर्मी की चपेट में यूपी, पछुआ हवा की गति में तेजी का अनुमान,IMD ने मानसून पर दिया अपडेट

दहेज की मांग बनी जानलेवा

रवीना की उम्र मात्र 22 साल की थी। उसकी शादी बबलू से हुई थी। रवीना के घरवालों के अनुसार, शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही बबलू ने रवीना से दहेज में बुलेट की मांग करना शुरू कर दी। रवीना ने स्थिति को संभालने की बहुत कोशिश की। रवीना ने अपने घरवालों की असमर्थता और आर्थिक स्थिति के बारे में बताया। इस पर बबलू ने रवीना के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जब मांग पूरी नहीं हुई, तो गुस्से में आकर बबलू ने अपनी पत्नी रवीना को जिंदा जला दिया।

Read more: T20 WC 2024: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से हराया,पूरन की शानदार बल्लेबाज़ी ने बनाया इतिहास

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

घटना की जानकारी मिलते ही रवीना के घरवाले भौंचक्के रह गए और तुरंत उसके ससुराल पहुंचे, जहां रवीना के ससुराल वाले घर से फरार हो चुके थे। इसके बाद रवीना के घरवालें पुलिस थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। खुशहाल जीवन की उम्मीद में बेटी की शादी कराने वाले माता-पिता के पास अब उनकी बेटी ही नहीं रही। बेटी की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है।

🔴LIVE: जीत के बाद पहली बार वाराणसी में पीएम मोदी  ||Prime TV
Share This Article
Exit mobile version