अमर शहीद वीर Abdul Hamid के पोते का दावा; वसीयतनामे में परमवीर चक्र मुझे दिया

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
shaheed abdul hameed

Abdul Hamid News: अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद (Abdul Hamid) की जयंती से पहले परमवीर चक्र को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। शहीद वीर अब्दुल हमीद के पोते जमील आलम का दावा है कि उनकी दादी, रसूलन बीवी ने वसीयतनामे में यह सर्वोच्च सम्मान उन्हें सौंपा है। वहीं, शहीद के बेटे जैनुल हसन का कहना है कि वे अपनी मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए इसे सेना के म्यूजियम में रखवाना चाहते हैं। आपको बतादें कि वीर अब्दुल हमीद की जयंती एक जुलाई को मनाई जाएगी। इससे पहले ही परमवीर चक्र के रखरखाव और उसपर हक का विवाद गहरा हो गया।

Read more: Owaisi के ‘जय फिलिस्तीन’ नारे पर दिल्ली में हंगामा, VHP और बजरंग दल का जोरदार विरोध प्रदर्शन

शहीद के बेटे का पक्ष

जैनुल हसन का कहना है कि उनकी मां की इच्छा थी कि वीर अब्दुल हमीद को मिला परमवीर चक्र सेना के म्यूजियम में रखा जाए, ताकि लोग उनके अदम्य साहस और शौर्य गाथा से प्रेरणा ले सकें। जैनुल हसन ने बताया कि उन्होंने अपने भतीजे जमील आलम से यह सम्मान मांगा था, लेकिन वह इसे देने से इंकार कर रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि उन्हें डर है कि जमील आलम इस सम्मान का दुरुपयोग कर सकते हैं।

Read more: CM Yogi Adityanath ने किया ‘जनता दर्शन’, सैकड़ों फरियादियों ने रखी अपनी समस्याएं

पोते का दावा

दूसरी ओर, जमील आलम का कहना है कि उनकी दादी रसूलन बीवी ने उनके और उनके भाई के नाम पर वसीयतनामा किया था, जिसमें परमवीर चक्र को उन्हें सौंपा गया है। जमील का आरोप है कि उनके बड़े पिता (जैनुल हसन) ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की थी, जिसका उन्होंने लिखित जवाब दिया था। जमील ने यह भी कहा कि वह यह सम्मान किसी भी हालत में नहीं देंगे और अगर जरूरत पड़ी तो मानहानि का दावा करेंगे।

Read more: Amarnath Yatra: बालटाल और पहलगाम मार्गों से श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना

वीर अब्दुल हमीद का साहसिक योगदान

धामूपुर के वीर सपूत अब्दुल हमीद ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होंने पाकिस्तानी पैटन टैंकों को ध्वस्त कर युद्ध का रुख बदल दिया था। पाकिस्तान को अपने पैटन टैंकों पर इतना घमंड था कि वह दिल्ली तक पहुंचने का दावा कर रहा था, लेकिन अब्दुल हमीद ने आईसीएल गन से 12 से ज्यादा टैंकों को नष्ट कर दिया। इस वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया।

Read more: Kanpur: नाबालिग बेटी संग कोल्डड्रिंक पी रहे छात्र के साथ वकील ने की बर्बरता, पिता को दी जान से मारने की धमकी

जयंती के मौके पर होना है समारोह

1 जुलाई को वीर अब्दुल हमीद की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर उनके योगदान को याद किया जाएगा और उनके साहसिक कार्यों से प्रेरणा लेने की अपील की जाएगी। लेकिन इस समारोह से पहले ही परमवीर चक्र के रखरखाव और उसके हक को लेकर विवाद सामने आ गया है।

Read more: Uttar Pradesh: हत्या या आत्महत्या.. आखिर पुलिस क्यों नहीं सुलझा पा रही 45 माह पुराने कंकाल की गुत्थी?

परमवीर चक्र सम्मान का महत्व

परमवीर चक्र, भारतीय सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सैन्य सम्मान है, जो वीरता के अद्वितीय कार्यों के लिए दिया जाता है। इसे लेकर परिवार में विवाद न केवल शहीद की विरासत को प्रभावित करता है, बल्कि यह उस सम्मान की गरिमा पर भी सवाल उठाता है। इस विवाद का जल्द समाधान निकालना जरूरी है ताकि वीर अब्दुल हमीद की वीरता का सही तरीके से सम्मान हो सके और उनकी कहानी को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जा सके।

परिवार के बीच विवाद को बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए, ताकि शहीद की स्मृति को सम्मानपूर्वक बनाए रखा जा सके। वीर अब्दुल हमीद जैसे महानायक की जयंती के अवसर पर इस विवाद का उठना दुर्भाग्यपूर्ण है। शहीद के परिवार को मिलकर इस मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए, ताकि उनकी शौर्य गाथा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहे।

Seoni: जिला कलेक्टर का आदिवासी क्षेत्रों में दौरा, सरकारी दफ्तरों का किया निरीक्षण ||
Share This Article
Exit mobile version