लखनऊ संवाददाता : जितेन्द्र निषाद
योगी सरकार में शिवभक्त कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखने के साथ उनकी आस्था का सम्मान भी निरन्तर हो रहा है।उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जनपद के शिव बाबा में शिव भक्तों का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, कहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, तो कहीं कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए रहने और जलपान की व्यवस्था है।

पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया
रविवार को बम भोले के जयकारों के साथ अयोध्या मार्ग पर स्थित शिवबाबा में, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता उप जिला अधिकारी पवन जयसवाल तहसीलदार जेपी यादव, नायब तहसीलदार राहुल सिंह , एमएलसी हरिओम पांडे, भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी तथा भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज कुमार गुप्ता ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका भव्य स्वागत किया।
Read more : NZ Vs UAE: दूसरा टी-20 मैच, यूएई ने 7 विकेट से हराया
हर-हर बोल बम का जयघोष किया

पुष्प वर्षा होते देख शिवभक्तों ने हर-हर बोल बम का जयघोष किया और खुशी जताई।वहीं सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए। पुलिस ने कांवड़ियों के साथ सेवा भाव से लगकर सेवा की और फूल भी बरसाए , नगर पालिका की तरफ से भी सफाई की व्यवस्था की गई है।
एसएसपी ने सड़क पर उतरकर खुद कमान संभाली
यातायात निरीक्षक जय बहादुर यादव और सीओ सिटी सुरेश मिश्रा ने पूरे दिन क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखीं। जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए डीजे की धुन पर नाचते गाते कांवड़िये अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहे।कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो एसएसपी ने सड़क पर उतरकर खुद कमान संभाली है।