राज्य मंत्री के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत,नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
  • नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया भूमि पूजन

Damoh: राज्य मंत्री पशुपालन व डेयरी मंत्री लखन पटेल के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया। राज्य मंत्री सुबह 10:00 बजे विजयनगर दमोह में श्रमानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद लेकर 11:00 बजे शहजादपुर के लिए रवाना हुए. वहां पर कार्य कर्ताओं से सौजन्य भेंट कर पथरिया विधानसभा के ग्राम आंजनी, बेरखेड़ी, से ग्राम घूंघस पहुंचे जहां कार्य कर्ताओं से मुलाकात के बाद एक शादी समारोह में सम्मिलित हुए. इसके बाद कनोरा रामनगर के साथ मगरोन पहुंचकर माता के दर्शन किए.

read more: Ayodhya की तरह सजी लक्ष्मणनगरी,ऐतिहासिक पल का दस्तक दे रहा लखनऊ

लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया

जिसके बाद दोपहर 2:00 बजे ग्राम फतेहपुर पहुंचे, जहां पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. ग्राम फतेहपुर पहुंचकर फतेहपुर बस स्टैंड के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के साथ आवास गृहों लागत 306.80 लाख का भूमि पूजन किया. पथरिया विधायक लखन पटेल को पशुपालन व देरी राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद रविवार को उनका प्रथम फतेहपुर आगमन हुआ. सभी क्षेत्र वासियों के साथ कार्य कर्ताओं पदाधिकारी व सभी विभाग के अधिकारियों ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.

सीएम ने मुझे मंत्री बनाया

राज्य मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुझे मंत्री बनाया. आप सभी ने मुझ पर विश्वास करते हुए मुझे विधायक बनकर भोपाल भेजा. यह आपके आशीर्वाद और इसने से ही संभव हो पाया है. मैं आपको वचन देता हूं कि क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करूंगा. पार्टी मूल्यांकन करती है और मूल्यांकन कर उसे वहां बैठा देती है. इस शुभ अवसर पर आप सभी को बधाई देता हूं.

10 माह में स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा

आज से 10 माह में स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा. यह भारतीय जनता पार्टी की ही देन है. पहले आप बीमार होते थे तो जिला या तहसील स्तर पर इलाज करने जाना पड़ता था, लेकिन आप सभी क्षेत्रवासियों को यह सुविधा आपके गांव में ही मिलेगी. पीएम मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. हम आपका मूल्यांकन आपके बीच में आकर करते हैं. मुझे विधायक बनकर भोपाल भेजा पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर मंत्री बनाया मैं सभी योजनाओं पर खरा उतरू मेरा सदैव यही प्रयास रहेगा. मैं बिना भेदभाव के कार्य करूंगा. मैं सबका प्रतिनिधि विधायक हूं. मैं सब का कार्य करने को तत्पर रहूंगा. साथ में कार्य कर्ता के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा.         

मंच से नीचे उतरकर लोगों से आग्रह किया          

राज्य मंत्री ने अपने स्वागत के बाद मंच से नीचे उतरकर लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग अपनी-अपनी जगह पर बैठे रहे. इसके बाद राज्य मंत्री ने जनता के बीच में जाकर प्रत्येक व्यक्ति पर पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत करते हुए कहा कि असली स्वागत के अधिकारी तो जानता ही है. मैं आप लोगों का आभारी हूं, आप लोगों ने मुझ पर विश्वास कर इस काबिल बनाया.

अवैध शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिए

पुलिस को हिदायत दी, अवैध शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिए. अब शराब बिक्री करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. पाक साफ तरीके से चलें लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो, सभी लोग नशे से दूर रहें, नशा न केवल जिंदगी बर्बाद करता है, बल्कि एक खुशहाल परिवार को उजाड़ कर रख देता है. इसलिए खुद सुधरते हुए दूसरों को भी सुधारे. यदि आप अपने परिवार को नशा मुक्त कर देते हैं, तो एक दिन पूरा गांव नशा मुक्त हो सकता है. नशे से कई युवा बर्बाद हो रहे हैं।       

राज्य मंत्री ने छोटे सरकार से आशीर्वाद लिया    

इसके बाद राज्य मंत्री ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ता जन प्रतिनिधियों के द्वारा भव्य स्वागत कर भोज कार्यक्रम किया गया. जिसके बाद उन्होंने छोटे सरकार से आशीर्वाद लिया. कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मंत्री अजब धाम पहुंचे जहां पर रामकौमार सरकार के साथ जै जै सरकार के दर्शन कर, छोटे सरकार से आशीर्वाद लिया. इसके बाद बरोदा हारट में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद हटा जेल में चल रही भागवत कथा में शामिल होने के बाद दमोह पहुंचे जहां रात्रि विश्राम रहा।

read more: Manipur Foundation Day पर पीएम मोदी ने दी बधाई,तो Congress नेता ने दी प्रतिक्रिया..

Share This Article
Exit mobile version