रामलीला मैदान में ‘इंडिया’गठबंधन का महाजुटान,विपक्षी दलों के नेताओं का लगेगा जमावड़ा

Mona Jha
By Mona Jha

I.N.D.I.A Alliance Mega Rally:दिल्ली सरकार की शराब नीति घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम ने उनके आवास से गिरफ्तार किया जिसके बाद एक तरफ विपक्ष के नेता जहां इस मामले में मोदी सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी नेताओं की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही है,इस मामले में अब ने इंडिया गठबधन बीजेपी और केंद्र के खिलाफ आर या पार की जंग छेड़ दी है, केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में इंडिया गठबधन में शामिल दलों की रैली होगी। बता दें कि इंडी गठबंधन ने नई दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन 31 मार्च को आयोजित की गई है, जिसमें विपक्षी दलों के तमाम नेता शामिल होंगे।

Read more : कौशल किशोर Vs आरके चौधरी की जंग!मोहनलालगंज के रण में जनता किसके होगी संग?

कल्पना सोरेन भी शामिल

वहीं इस मैदान में होने वाली महारैली में शामिल होने के लिए कई प्रदेश के नेता पहुंच रहे हैं, इतना ही नहीं शनिवार को झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली पहुंच चुकीं हैं, कल्पना सोरेन के दिल्ली पहुंचने का वीडियो सामने आया है , जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया।

Read more : तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ी,गृह मंत्रालय ने दी CBI जांच की मंजूरी

चार-पांच मुद्दों को लेकर रैली का होगा आयोजन

इस रैली को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि-” चार पांच मुद्दों को लेकर इसका आयोजन हो रहा है। इन मुद्दों में उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे को प्रमुखता से रखा है। इसके साथ ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मामला भी रैली में उठाया जाएगा। दरअसल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 31 जनवरी को जमीन घोटाले से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया था। झारखंड के सीएम चंपई सोरेन भी कल की रैली में मौजूद रहेंगे।कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा ने जिन लोगों को निशाना बनाया है, हमें उन्हें बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए।”

Read more : लखनऊ से उनके घर में खेलेगी पंजाब,कौन मारेगा बाजी,जानें पिच रिपोर्ट…

“अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं”

वहीं इस रैली के बारें मे बताते हुए पंजाब के मंत्री और आप नेता बलबीर सिंह का कहना है कि, “यह एक ऐतिहासिक रैली होने जा रही है, इसका उद्देश्य तानाशाही को खत्म करना और लोकतंत्र को बचाना है।”उन्होंने आगे कहा कि- “यह रैली कल इतना बड़ा होगा कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे, यह रैली या यूं कहें कि ‘केजरीवाल आंदोलन’ देश का इतिहास बदल देगा, वहीं अरविंद केजरीवाल अपने लिए नहीं बल्कि देश के युवाओं और किसानों के लिए जेल गए हैं, वह 140 करोड़ भारतीयों के लिए लड़ रहे हैं, अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं।”

Read more : Donald Trump की सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल,बाइडेन ने कहा ‘आप जीतने नहीं देंगे’

इस रैली में कौन-कौन होगा शामिल?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि इस रौली में – झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के डेरेक ओ’ब्रायन समेत अन्य लोग रैली में हिस्सा लेंगे। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली और कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि लोकतंत्र पर खतरों के विरोध में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी।”

Share This Article
Exit mobile version