GPT-5: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की रफ्तार से दुनियाभर में लोगों के लिए काम आसान हो गया है। इसी के साथ अब OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन एक और सबसे एडवांस्ड AI मॉडल GPT-5 अगस्त 2025 में लॉन्च कर सकते हैं. बता दें कि, GPT-5 Google Chrome जैसे बेहतरीन टूल्स के लिए सीधी चुनौती बन सकता है. रिपोर्ट के अनुसार GPT-5 में, GPT-4 के Comparison में ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है. इसे रिसर्च और टेक्नोलोजी के आधार पर तैयार किया जाएगा। इससे पहले से कई गुना बेहतर माना जा रहा है।
Read more: Vi Recharge Plan: नया धमाका! 1 बार रिचार्ज करो, 365 दिन टेंशन खत्म… OTT सब्सक्रिप्शन और ढेरों फायदे
GPT-5 मिल सकता है फ्री?

बताते चलें कि, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक दावा कर कहा कि, “अगर दुनिया में हर व्यक्ति को GPT-5 का एक फ्री वर्जन मिल जाए, जो हर समय उनके लिए काम कर सकता हो, तो क्या होगा?” इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि, OpenAI न सिर्फ अब पेड सर्विस पर सीमित रहना चाहता है बल्कि लोगों तक इस योजना को पहुंचाना है।
Google Chrome को देगा टक्कर…

वहीं दूसरी तरफ, GPT-5 के साथ की बात करें तो, OpenAI एक AI-आधारित वेब ब्राउज़र लॉन्च करने की योजना में है, जो यूज़र्स को वेब ब्राउज़िंग का अधिक स्मार्ट और पर्सनल अनुभव देगा वो भी GPT की तकनीक के साथ। माना जा रहा है कि यह ब्राउज़र भविष्य में Google Chrome को सीधी टक्कर दे सकता है। इसके साथ ही, OpenAI ने हाल ही में ChatGPT Agent पेश किया है, जो केवल बातचीत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यूज़र की ओर से कंप्यूटर पर फाइल खोलने, ईमेल भेजने और डेस्कटॉप पर चीज़ें खोजने जैसे काम भी खुद कर सकेगा यानी अब यह एक असली वर्चुअल असिस्टेंट बनता जा रहा है।
Read more: Google Meta ED Notice: गूगल और मेटा को ईडी का समन, जानें क्या है पूरा मामला…
OpenAI ने इस बात का खुलासा किया है कि, वो अब अपने मॉडल्स को बारी-बारी से रिलीज करना चाहते हैं. इसके अंतर्गत ‘o3 R’, ‘o4-mini’ जैसे मिड-लेवल मॉडल यूजर्स के लिए पहले लॉन्च कर दिया जाएगा।