Bollywood actor Govinda : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा एक बार फिर से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.देश में होने वाले आम चुनाव से पहले गोविंदा आज शिवसेना के एकनाथ शिंदे वाले गुट में शामिल हो गए हैं.गोविंदा ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की इसके बाद उनको एकनाथ शिंदे ने उन्हें शिवसेना की सदस्यता दिलाई.गोविंदा के राजनीति में आने के बाद अभी से कयास लगाए जाने लगे हैं कि,वो उत्तर पश्चिमी मुंबई से चुनाव लड़ सकते हैं।
Read more : दिल्ली-राजस्थान के बीच मुकाबला आज,जानिए किसकी होगी जीत..
मुंबई उत्तर पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे गोविंदा!
शिवसेना एकनाथ शिंदे वाले गुट में शामिल होने पर गोविंदा ने कहा कि,मुझे जो जिम्मेदारी मिली है,उसे ईमानदारी से निभाऊंगा.हालांकि इससे पहले तक ये अटकलें लगाई जा रही थी कि,मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से शिवसेना संपर्क करने की कोशिश कर रही है लेकिन इस बीच साफ हो गया कि,अब इस सीट पर गोविंदा चुनावी ताल ठोकेंगे।
Read more : राउज एवेन्यू कोर्ट से नहीं मिली केजरीवाल को राहत,बोले-‘ये षड्यंत्र है,जनता इसका जवाब देगी’
2004 में कांग्रेस के टिकट पर दर्ज की थी जीत
आपको बता दें कि,गोविंदा ने साल 2004 में राजनीति में एंट्री ली थी उस वक्त वो कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जीतकर संसद पहुंचे थे.2004 के लोकसभा चुनाव में गोविंदा ने उत्तरी मुंबई से चुनाव जीता था जब उन्होंने यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाईक को हराया था.हालांकि बाद में गोविंदा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए राजनीति से दूरी बना ली थी.मौजूदा समय में मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व शिवसेना के गजानन कीर्तिकर कर रहे हैं।
Read more : अमरोहा पहुंचे आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, बोले…”देश में एक नारा है अबकी बार 400 पार..
राम नाईक क 48 हजार से अधिक वोटों से हराया था
गजानन कीर्तिकर की अधिक उम्र के कारण एकनाथ शिंदे गुट इस बार उनको चुनाव लड़वाने के मूड में नहीं है,ऐसे में गोविंदा के यहां से चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल होती दिखाई दे रही है.एकनाथ शिंदे से मिलने से पहले गोविंदा ने शिवसेना के पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से मुलाकात की थी,इसकी तस्वीरें भी सामने आई थी.गोविंदा ने 2004 में भाजपा के राम नाईक को 48 हजार से अधिक वोटों से हराया था।वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड की एक्ट्रेस बहनें करिश्मा और करीना कपूर भी गोविंदा के चुनाव कैंपेन में प्रचार कर सकती हैं।