केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बेहतरीन तोहफा, महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Government Hike DA: केंद्रीय कर्मचारी साल की दूसरी छमाही के महंगाई भत्ते (DA) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका फैसला अगले कुछ महीनों में होने की संभावना है। इसी क्रम में सिक्किम सरकार ने अचानक अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा देकर सबको चौंका दिया है. बता दे कि सिक्किम की नवनिर्वाचित सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है.

Read More: क्या पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मालिक ने कर ली तीसरी शादी? 5वीं बार बनने वाले है पिता!

भत्ते में 4% तक की बढ़ोतरी

बताते चले कि सिक्किम सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, इस बढ़ोतरी के साथ अब सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 46 प्रतिशत तक हो गया है। सरकार के द्वारा उठाये गए इस कदम से चालू वित्त वर्ष में राज्य के खजाने पर 174.6 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी रूप से लागू की जाएगी।

पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री क्या बोले

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के चीफ तमांग ने कहा कि इस कार्यकाल में उनकी सरकार की प्राथमिकता बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार होगी. एसकेएम प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान गंभीर चुनौतियों का सामना करने के बावजूद उनकी सरकार के किए गए विकास के कामों की वजह से उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीता.

Read More: चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने Chandrababu Naidu,पवन कल्याण बने डिप्टी CM

पहली कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अध्यक्षता में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में सिक्किम में नई सरकार का गठन हुआ है और प्रेम सिंह तमांग दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का बेसब्री से इंतजार था। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इस खबर के सामने आने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.

कौन है सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का जन्म 5 फरवरी 1968 को हुआ था। इन्हें पीएस गोले के नाम से जाना जाता है। प्रेम सिंह भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व शिक्षक रह चुके हैं। प्रेम सिंह जो 2019 से सिक्किम के 6वें और वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में सेवारत हैं। इसके साथ ही वह 2019 से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के संस्थापक और नेता भी हैं। प्रेम सिंह तमांग ने लगातार दूसरी बार सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की मौजूदगी में तमांग को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी थी।

Read More: ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज..देखने को मिलेगा लव ट्रायंगल

Share This Article
Exit mobile version