पानी की टंकी गिरने की घटना पर सरकार सख्त, तीन अनुबंधित फर्मों पर FIR, तीन अधिकारी निलंबित

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
cm yogi

Mathura: सरकारी कार्य में लापरवाही को लेकर सख्त योगी सरकार ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई की है। मथुरा में रविवार को मथुरा पेयजल पुनर्गठन योजना थ्रू गोकुल बैराज पार्ट-1 के अन्तर्गत कृष्णा विहार कॉलोनी, मथुरा में 2500 किली./20 मीटर क्षमता वाली पानी की टंकी के क्षतिग्रस्त होकर गिरने की घटना को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है। सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा सोमवार को दोषी अधिकारियों व अनुबन्धित फर्मों के विरूद्ध सख्त एक्शन लिया गया है। साथ ही मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी गठित की गई है।

Read More: Barbados में थम गया तूफान..Team India का स्वेदेश लौटने का खत्म हुआ इंतजार,आज शाम रवाना होंगे खिलाड़ी

तीन फर्मों पर एफआईआर

उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा तीन फर्मों (मे० एसएम कान्स्ट्रक्शन, मे० बनवारी और मे० त्रिलोक सिंह रावत) एवं अन्य कर्मियों के विरूद्ध कोतवाली, मथुरा में धारा 304 व 338 के अधीन एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अतिरिक्त योजना पर तैनात सहायक अभियंता ललित मोहन, जूनियर इंजीनियर बीरेन्द्र पाल एवं रविन्द्र प्रताप सिंह को निलम्बित करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त तत्कालीन सहायक अभियंता दिव्यांशु कुमार सिंह के विरूद्ध अनुशासनिक जांच के निर्देश दिए गए हैं।

जांच समिति का गठन

मामले में अधिशासी अभियंता महराज सिंह, कुमकुम गंगवार, दयानन्द शर्मा एवं तत्कालीन सहायक अभियंता राम प्रकाश यादव पर प्रशासनिक नियंत्रण उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) का होने के कारण इनके विरूद्ध तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए प्रबंध निदेशक, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) को पत्र लिखा गया है। इसके अतिरिक्त प्रकरण में तकनीकी कमियों की जांच के लिए मुख्य अभियंता (गाजियाबाद क्षेत्र), उ०प्र० जल निगम (नगरीय), गाजियाबाद की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन भी किया गया है। जांच समिति घटना की जांच के लिए आईआईटी दिल्ली या आईआईटी कानपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से सहयोग प्राप्त कर आख्या उपलब्ध कराएगी।

पानी की टंकी गिरिने से बड़ा हादसा

आपको बता दे कि रविवार को शाम करीब 5.30 बजे वर्षा के दौरान मथुरा-वृन्दावन नगर निगम क्षेत्रांतर्गत बीएसए कॉलेज रोड स्थित कृष्ण विहार कॉलोनी में पानी की टंकी गिर गई थी। इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। उक्त घटना की जांच के लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने चार सदस्यीय समिति गठित की थी.

Read More: Jaunpur में पुलिस की मुठभेड़: कुख्यात बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी ढेर

कब हुआ था टंकी का निर्माण ?

गौरतलब है कि पानी की टंकी गिरने के बाद इसके निर्माण में भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है. क्योंकि, 2021 में ही इस टंकी का निर्माण हुआ था. बताया जा रहा है कि टंकी से लगातार पानी का रिसाव (लीकेज) हो रहा था लेकिन किसी ने इसका संज्ञान नहीं लिया. इसका निर्माण इलाके में गंगा जल पानी की सप्लाई के लिए किया गया था. इस बीच रविवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश के दौरान पानी की ये टंकी अचानक भरभराकर गिर गई. जिसके मलबे में कई लोग दब गए.

Read More: Jharkhand की कमान फिर संभालेंगे Hemant Soren?विधायकों को आवास पर बुलाया,सियासी गलियारे में सुगबुगाहट तेज

Share This Article
Exit mobile version