Tesla को लेकर भारत सरकार ने Elon MusK के सामने रखी शर्त…

Tesla: Electric Cars, Solar & Clean Energy

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi
Highlights
  • Tesla: Electric Cars, Solar & Clean Energy
  • IPO, Model S, and Model X (2010–2015)
  • Tesla, Inc. is an American multinational automotive and clean energy company headquartered in Austin, Texas. Tesla designs

Tesla में एलन मस्क (Elon Musk) की EV मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला को भारत में कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए सरकार किसी भी प्रकार के टैक्स में छूट नहीं देगी। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा है, कि ऐसा कोई भी प्रपोजल विचाराधीन नहीं है।

Revenue Secretary Said, Finance Ministry Not Considering Any Tax Waiver For Tesla

Tesla Cars in India पिछले महीने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार निर्माता को देश में “महत्वपूर्ण निवेश” करने के लिए प्रेरित किया है। भारतीय बाजार में टेस्ला की ओर से अपनी सस्ती मॉडल 3 कार बेचने की खबरों के बीच राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बड़ा बयान दिया है कि भारत अमेरिकी ऑटोमेकर के लिए किसी भी शुल्क छूट पर फिलहाल विचार नहीं कर रहा है। भारतीय अधिकारियों ने उन दावों का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि टेस्ला (Tesla) को टैक्स से कुछ राहत मिलेगी।

भारत शुरू से इस बात पर है अडिग…

India's Finance Ministry Rejects Duty Waivers For Tesla,

भारत शुरू से ही इस बात पर अडिग है कि टेस्ला को अगर भारत में कार बेचनी है, तो उसे इसे देश में ही बनानी होगी। जबकि टेस्ला ने पहले कहा था कि वह भारतीय बाजार में डिमांड चेक करने के लिए पहले आयात करके कारें बेचना चाहती है। पिछले महीने मस्क ने कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार कंपनी को भारत में बड़ा इन्वेस्टमेंट करने के लिए पुश कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि इस तरह की घोषणा जल्द ही हो सकती है।

Read more: राजस्थान आयुर्वेद विभाग में निकली वैकेंसी, 82,400 मिलेगा मासिक वेतन

टेस्ला भारत मे निवेश से पहले टैक्स छूट की मांग…

जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। तब एलन मस्क ने कहा था, कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं, टेस्ला भारत में निवेश करे। उन्होंने तब जल्द ही इस बारे मे घोषणा किए जाने के संकेत दिए थे। टेस्ला भारत मे निवेश से पहले टैक्स छूट की मांग करती रही है। लेकिन रायटर्स के मुताबिक रेवेन्यू सेक्रेटरी ने स्पष्ट किया है किसी भी प्रकार की टैक्स छूट का मामला डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू के समक्ष विचाराधीन नहीं है।

भारत में ₹20 लाख में टेस्ला की कार आएगी…

रॉयटर्स के अनुसार, टेस्ला भारत में प्लांट लगाकर हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी भारत में 20 लाख रुपए की कीमत में इलेक्ट्रिक कार लेकर आएगी।

गडकरी ने भी किया था स्पष्ट…

सरकार ने उन दावों का खंडन किया जिसमें कहा गया था, कि टेस्ला (Tesla) को टैक्स से कुछ राहत मिलेगी। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा का कहना है, कि Elon Musk की टेस्ला को टैक्स में छूट देने का कोई भी प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के समक्ष विचाराधीन नहीं है। इसका मतलब है, कि सरकार की टेस्ला को कोई टैक्स इंसेंटिव देने की योजना नहीं है। बता दें कि ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने पहले भी यह स्पष्ट किया था कि Elon Musk को कोई विशेष छूट नहीं दी जाएगी। यदि वो भारत में कारों का निर्माण करने के लिए तैयार होते हैं, तो इस बारे में सोचा जा सकता है।

टेस्ला और सरकार के बीच नहीं बनी थी बात…

  • पिछले साल टेस्ला ने भारत आने की इच्छा जताई थी, लेकिन तब कंपनी और सरकार के बीच बात नहीं बन पाई थी। टेस्ला ने सरकार से पूरी तरह से असेंबल गाड़ियों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 100% से घटाकर 40% करने की मांग की थी।
  • कंपनी चाहती थी कि उसकी गाड़ियों को लग्जरी नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल माना जाए, लेकिन सरकार ने कहा था कि दूसरे देशों से इंपोर्ट किए जाने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ या कम करने का कोई भी इरादा नहीं है।
  • सरकार ने कहा था कि अगर टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का कमिटमेंट करती है तो इंपोर्ट पर छूट देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि, मस्क चाहते थे कि पहले भारत में कारों की बिक्री की जाए, इसके बाद प्लांट लगाने का विचार किया जाएगा।
  • 27 मई 2022 को भी एक ट्वीट में रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने कहा था, ‘टेस्ला ऐसे किसी लोकेशन पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी जहां उसे पहले से कारों को बेचने और सर्विस की परमिशन नहीं है।’
Share This Article
Exit mobile version