Gopal Khemka Murder Case: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने शुक्रवार रात पटना में हुई व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या को आधार बनाकर राज्य की सुरक्षा स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को ‘भारत की क्राइम कैपिटल’ बना दिया है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर उठाया मुद्दा

बताते चले कि, अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार की मिलीभगत से बिहार में अपराध नियंत्रण से बाहर हो चुका है। लूट, गोलीबारी और हत्या अब यहां आम बात हो गई है। सरकार पूरी तरह विफल है और अपराध ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है।”
जनता से किया बदलाव का आह्वान
आपको बता दे कि, राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का – जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।”
पटना के व्यस्त इलाके में कारोबारी की सरेआम हत्या

शुक्रवार देर रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगुलाम चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे कारोबारी वर्ग में आक्रोश फैल गया है। घटना को लेकर विपक्ष ही नहीं, आम जनता और व्यापारी संगठनों में भी भारी नाराजगी है।
SIT गठित, छापेमारी में जुटी पुलिस
बिहार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। राज्य के डीजीपी विनय कुमार ने रविवार को जानकारी दी कि अगले 1-2 दिनों में हत्याकांड की पूरी तस्वीर सामने आ जाएगी। पटना और वैशाली जिलों में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और अब तक दर्जनभर से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हमलावर की पहचान की कोशिश जारी
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल और पटना शहर के अन्य हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में हमलावर की मोटरसाइकिल की पहचान हो चुकी है। हालांकि, उसने हेलमेट पहन रखा था जिससे उसके चेहरे की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है। जांच टीम इस आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
राहुल गांधी द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने से बिहार की राजनीति में एक बार फिर से कानून-व्यवस्था को लेकर बहस तेज हो गई है। आगामी चुनावों को देखते हुए यह मामला राजनीतिक रूप से भी काफी अहम हो गया है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में कितनी तेजी और पारदर्शिता दिखाई जाती है।