Google ने रोलआउट किया ‘इमोजी किचन’, फेवरेट इमोजी कर सकेंगे कस्टमाइज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Emoji Kitchen: आज कल सभी लोग सोशल मीडिया का तो इस्तेमाल करते ही होंगे। जब सोशन मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो जाहिर सी बात हैं कि आप इमोजी का इस्तेमाल भी करते ही होंगे। जब भी आपको कम शब्दों में किसी को कुछ कहना होता हैं, तो आप इमोजी के जरिए करते होंगे। लेकिन अभी तक ऐसा होता आया हैं, कि इमोजी आपको पहले से ही उपलब्ध होते थे। बस आपको उन्हें सेलेक्ट करना रहता था।

लेकिन Google ने आप सभी के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया हैं। जिसमें आप खुद से इमोजी बना सकेंगे। गूगल जीबोर्ड के लिए गूगल एक नया फीचर रोल आउट कर रहा हैं।। इस फीचर को इमोजी किचन नाम दिया गया हैं। इस फीचर की मदद से आप अपने मनपसंद इमोजी को कस्टमाइज कर सकेंगे।

Read more:
NASA ने शेयर की हीरे से चमकते हुए ग्रह की तस्वीर.

खुद से कस्टमाइज करें इमोजी

अभी तक आप इमोजी को खुद से नहीं कस्टमाइज किए होंगे लेकिन अब इमोजी किचन फीचर के जरिए आप अपने फेवरेट इमोज कस्टमाइज कर सकेंगे। इस फीचर के जरिए आप अपने फेवरेट इमोजी को मर्ज करके नया इमोजी बना सकते हैं। गूगल ने इस फीचर का अपडेट रोल आउट कर दिया है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप अपना गूगल जीबोर्ड ऐप अपडेट कर सकते हैं।

गूगल सर्च के जरिए अपना नंबर पर रिचार्ज कर सकते

Google अक्सर नए नए फीचर रोलआउट करता रहता हैं। इमोजी किचन फीचर के रोल आउट से पहले गूगल हाल ही में गूगल सर्च के जरिए रिचार्ज का फीचर भी लाया था। इसके जरिए कोई भी यूजर गूगल सर्च के जरिए अपना नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं। गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने ऐंड्रॉयड फोन में prepaid Mobile recharge, Sim recharge या recharge जैसे शब्द डालकर सर्च करना होगा।

इसके बाद सर्च रिजल्ट आपको मोबाइल रिचार्ज सेक्शन दिखाएगा। जहां यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर, टेलिकॉम ऑपरेटर और सर्किल जैसे ऑप्शन भरने होंगे। कुछ यूजर्स को सर्च में ये सारे डीटेल्स भरे हुए भी मिल सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को ब्राउज प्लान्स पर क्लिक करना होगा।

Back to Google बटन दिया गया

यहीं नहीं इसके बाद, गूगल आपको उस टेलिकॉम ऑपरेटर के सभी उपलब्ध प्रीपेड प्लान्स दिखाएगा। अब आप इस लिस्ट में से अपना पसंदीदा रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। जैसे ही आप प्लान सेलेक्ट करते हैं, आपके सामने वैलिड ऑफर्स की लिस्ट आ जाती है। इसके बाद यूजर्स ऑफर प्रोवाइडर्स को टैप कर सकते हैं।

फिलहाल, Freecharge, MobiKwik, Google Pay और Paytm जैसे प्रोवाइडर्स लिस्टेड हैं। जब कोई यूजर ट्रांजैक्शन कंप्लीट कर लेता है तो प्रोवाइडर्स के कंफर्मेशन पेज पर Back to Google बटन दिया गया है, जो कि यूजर को वापस सर्च पर ले आता है। कंफर्मेशन पेज पर यूजर्स को रिचार्ज को लेकर कस्टमर सपॉर्ट इंफॉर्मेशन का एक्सेस दिया जाता है।

Share This Article
Exit mobile version