Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर गूगल मैप (Google Map) की वजह से बड़ा हादसा हो गया. यह घटना पीलीभीत रोड पर हुई, जब एक Tata Tiago कार गूगल मैप के कारण कलापुर नहर में गिर गई. गनीमत रही कि कार में सवार तीनों युवक बाल-बाल बच गए. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और स्थानीय टीमें मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया.
Read More: Budaun Jama Masjid केस में टली सुनवाई, मस्जिदों में हो रहे सर्वे पर ओवैसी ने निकाली अपनी भड़ास
कैसे हुआ हादसा ?

बताते चले कि, यह हादसा उस समय हुआ जब तीन युवक हरियाणा नंबर की एक कार से पीलीभीत जा रहे थे. कार में सवार युवक औरैया के निवासी दिव्यांशु के साथ थे. उन्होंने गूगल मैप (Google Map) के सहारे रास्ता तय किया था. जब वह कलापुर नहर के पास पहुंचे, तो सड़क का कटान होने की वजह से उनकी गाड़ी नहर में पलट गई. गनीमत यह रही कि तीनों युवक सुरक्षित रहे और किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं. हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी मशीन के जरिए गाड़ी को नहर से बाहर निकाला.
एसपी सिटी मानुष पारिक ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह गूगल मैप (Google Map) के जरिए कानपुर से पीलीभीत जा रहे तीन युवक इस हादसे का शिकार हुए। उनकी कार कलापुर नहर में गिर गई थी, लेकिन तीनों लोग सुरक्षित हैं और गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है.
पहले भी गूगल मैप से हुआ था एक हादसा

बताते चले कि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब गूगल मैप (Google Map) के कारण कोई हादसा हुआ हो. इससे पहले 24 नवंबर 2024 को भी बरेली में गूगल मैप की वजह से एक और बड़ा हादसा हुआ था. उस समय गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखाया था, जिसके चलते एक कार पुल से नीचे गिर गई थी. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई थी. यह घटना बदायूं के दातागंज से बरेली के फरीदपुर जाने वाले रास्ते पर मुड़ा गांव के पास हुई थी. वहां पर एक पुल बना हुआ था, जो अधूरा था। गूगल मैप ने इस पुल को रास्ते के रूप में दिखाया, और जैसे ही कार वहां पहुंची, पुल खत्म हो गया और कार 20 फुट नीचे गिर गई। इस घटना के बाद पीडब्ल्यूडी की लापरवाही भी सामने आई थी.
Read More: Sambhal हिंसा का शोर सदन में गूंजा, प्रशासनिक अधिकारियों पर केस दर्ज करने की अखिलेश यादव ने की मांग
गूगल मैप से हो रहे हादसों पर उठे सवाल

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, गूगल मैप (Google Map) पर गलत दिशा निर्देशों के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं. इन घटनाओं ने यह सवाल उठाया है कि क्या गूगल मैप का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है या नहीं. जब गूगल मैप गलत दिशा दिखा सकता है तो इसकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठते हैं. हालांकि, गूगल मैप का इस्तेमाल लोगों को रास्ता तय करने में बहुत मदद करता है, लेकिन ऐसे हादसों के बाद यह जरूरी हो जाता है कि इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी बरती जाए.
इस हादसे ने एक बार फिर गूगल मैप के दिशा निर्देशों की सटीकता पर चिंता जताई है. साथ ही, प्रशासन को भी यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं.
Read More: JEE Advanced Date 2025: जेईई एडवांस परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, कब तक होगी परीक्षा?