GOOGLE मना रहा आज अपना 25 वां BIRTHDAY, जानें इसे जुड़ी खास बातें….

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

GOOGLE BIRTHDAY: आज GOOGLE अपना 25 वां बर्थ डे मना रहा हैं, GOOGLE आज के समय में सबसे ज्यादा यूज करें जाना वाला माध्यम बना हुआ क्योंकि कुछ भी पूछना हो तो हर जगह GOOGLE का इस्तेमाल किया जाता हैं। वहीं देखा जाए तो देश में बहुत सी GOOGLE की बड़ी कम्पनियां देखने को मिलती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की गूगल की शुरूवात एक किराए के गैराज से हुई थी। वहीं आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ा नाम गूगल का लिया जाता है, क्योंकि हर एक व्यक्ति से लेकर बच्चे आज के समय में किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए गूगल का प्रयोग जरूर करते हैं।

आपको बताते चले कि गूगल की शुरूवात 27 सितंबर 1998 में हुई थी। ऐसे में गूगल आज 25 साल का होकर दूनिया का सबसे बड़ा खोजी इंजन बन गया हैं। वहीं आज GOOGLE अपने बर्थ डे के इस खास मौके पर डूडल बनाकर अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहा हैं, साथ ही इस डूडल पर आप (G25gLE)लिखा हुआ देख सकते हैं।

GOOGLE मना रहा 25 वां जन्मदिन…

26 सितंबर को GOOGLE अपना 25 वां बर्थं डे मना रहा हैं। ऐसे मे GOOGLE इस खास मौके पर डूडल बनाकर अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहा हैं। आपको बताते चले कि इस खास मौके पर GOOGLE ने डूडल इस लिए बनाया है कि वह अपने 25 सालों के कामों में होने वाले उतार-चढ़ाव को प्रदर्शित कर सके। GOOGLE जिसकी शुरूआत एक छोटे से गैराज से हुई और आज यह कंपनी दुनिया के टॉप कंपनियों में गिनी जाती हैं।

जानें GOOGLE की खास बातें

google की शुरुआत अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे दो छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के द्वारा किया गया था। वहीं इन दोनों ने 4 सितंबर 1998 में गूगल की शुरुआत की थी। आपको बताते चले कि सर्च इंजन को बनाते समय इसका नाम बैकरब (BackRub) रखा गया था। लेकिन जब कंपनी को रजिस्टर करने की बात आयी, तो दोनों ने डिसाइड किया कि इस कंपनी को GOOGOL नाम से रजिस्टर करवाएंगे, लेकिन जब इसका नाम रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिया गया तो वहां OL के जगह EL हो गया। इसी वजह से GOOGOL का नाम GOOGLE पड़ गया, आपको बता दें कि गूगल शब्दा बोलने, लिखने में काफी आसान था। इसलिए ये बहुत आसानी से लोगों की जुबां पर चढ़ गया, और आज के समय में गूगल इतना पॉपुलर है कि किसी सवाल का जवाब नहीं आने पर लोग तुरंत GOOGLE करते हैं।

Share This Article
Exit mobile version