Gold-Silver Rate Today: अंतर्राष्ट्रीय जंग के बीच सीजफायर के बाद शांति के चलते एक ओर जहां शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से इजाफा होता दिख रहा है. वहीं दूसरी ओर आज यानी गुरुवार को सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के चलते करीब 500 अंक बढ़ गया है. इसके साथ ही अब सोने- चांदी के दाम में भी खूब तेजी से गिरावट दर्ज की गई है।
जानें आज का भाव?
आपको बता दें कि, आज 26 जून 2025 को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,940 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है, जिसके एक दिन पहले 99,210 रुपये की दर से बिक्री कर रहा था. ठीक उसी तरीके से 22 कैरेट सोने का भाव 90,690 रुपये हैं. वहीं, 18 कैरेट सोना 74,200 रुपये की दर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चांदी की बात करें तो इसरे भाव में भी गिरावट आई है, आज ये 1,07,900 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. एक दिन पहले चांदी 1,08,900 रुपये की दर से कारोबार कर रहीस थी।
अन्य राज्यों का जानें हाल?
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने का भाव 99,090 रुपये की दर से बिक रहा है तो वहीं दूसरी तरफ 22 कैरेट सोने का भाव 90,840 रुपये है साथ ही 18 कैरेट सोना 74,330 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है. अगर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें, तो वहां आज 24 कैरेट सोना 98,940 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 90,690 रुपये और 18 कैरेट सोना 74,200 रुपये की दर से बिक रहा है। इसी तरह चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में भी सोने के दाम लगभग समान हैं। इन शहरों में भी 24 कैरेट सोना 98,940 रुपये, 22 कैरेट सोना 90,690 रुपये और 18 कैरेट सोना 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है।
चांदी का भाव
वही दूसरी तरफ, चांदी की बात करें तो दिल्ली में इसका रेट 1,07,900 रुपये प्रति किलो की दर से कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही अन्य शहरों में जैसे बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, अमरावती, चेन्नई, औरंगाबाद, भोपाल, भिवंडी और गाजियाबाद में भी ये इसी रेट से बिक रहा है।
ऐसे तय होता है भाव?
बताते चलें कि, सोना और चांदी के भाव रोज क्सचेंज रेट, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव से लेकर अंतरराष्ट्रीय जगत में उथल-पुथल के आधार पर तय होते हैं. इसके अलावा हमारे देश में सोने को हर पर्व के लिए बेहद शुभ माना जाता है।