Gold Rate Today: सोने-चांदी के दाम में आय दिन ऐसे ही उतार-चढ़ाव का सिलसिला चलता रहता है। इसी के चलते आज 22 जुलाई 2025 को सोना 1 लाख के पार कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही 24 कैरेट सोना 1,01,290 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक्री कर रहा है। बल्कि 22 कैरेट सोना 92,850 रुपए और 18 कैरेट सोना 75,970 रुपए की दर से कारोबार कर रहा है। आइए जानते हैं आपके शहर में सोने का क्या रेट चल रहा है?
Read more: Rattanindia Power Share Price: होल्ड करो या बेच दो? रतनइंडिया पावर पर विश्लेषकों की चौंकाने वाली राय
दिल्ली समेत अन्य राज्यों में क्या है सोने का रेट?

राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यहां 18 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 76,090 रुपये की दर से बिक रहा है, इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 93,000 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,440 है।
वहीं दूसरी तरफ,वहीं दूसरी तरफ, मुंबई में आज 22 कैरेट सोने का रेट 92,850 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है साथ ही 24 कैरेट सोना मुंबई में 1,01,290 रुपये की दर से बिक्री कर रहा है। जबकि 18 कैरेट सोना आज 75,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
Read more: Jio Finance Share Price: बाजार में जबरदस्त उछाल या आने वाला तूफान? सेंसेक्स ने पार किया 82,200 का आंकड़ा
ऐसे तय होता है सोने का भाव…
बताते चलें कि, सोने का भाव रोजाना रेट पर तय किया जाता है. इसके साथ इसको लेकर कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं, जिनमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव, सीमा शुल्क शामिल है। इसके साथ ही सोने का भाव वैश्विक तनाव व उथल- पुथल के आधार पर भी तय किया जाता है. जैसे की इस समय ट्रंप की टैरिफ सोने की कीमतो में इजाफे का कारण बन रहा है। जिसका लोगो के जीवन पर काफी असर पड़ रहा है।