Gold Rate Today: देश में सोने की कीमतों में काफी समय से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में आज यानी 14 जुलाई को भी सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है. जिसके चलते 24 कैरेट सोना आज 99,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के से ज्यादा कारोबार कर रहा है. साथ ही बता दें कि सोना अब ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड से सिर्फ 2,000 की दूरी पर ही है। वहीं 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के भाव में भी उछाल देखने को मिला है. जानिए आज आपके शहर में सोने का क्या भाव चल रहा है…
Read more: Yes Bank Share Price: यस बैंक में निवेश करें या नहीं? जानिए एक्सपर्ट्स की राय और टारगेट प्राइस
जानें आपके शहर में सोने का लेटेस्ट रेट…
बताते चलें कि, आज यानी 14 जुलाई को 24 कैरेट के 100 ग्राम सोने की कीमत 9,97,100 की दर से कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ 9,14,000 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 7,47,900 रुपये की दर से बिक्री कर रहा है। वहीं देश भर में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 99,710 रुपये, 22 कैरेट सोने की कीमत 91,400 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 74,790 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है।
बीतें दिनों से भाव में बदलाव…

ध्यान देने वाली बात ये हैं कि, 12 जुलाई को 24 कैरेट के 100 ग्राम सोने की कीमत में 7,100 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं 11 जुलाई को 6,000 रुपये और 10 जुलाई को 2,200 रुपये कीमतों में इजाफा देखने को मिला था। जबकि, 9 जुलाई को सोने की कीमतों में 6,600 रुपये और 7 जुलाई को 5,400 रुपये की गिरावट भी आई. 8 जुलाई को भी 5,400 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल 101,680 रुपये और 100 ग्राम का 10,16,800 रुपये रहा. मौजूदा कीमतों के अनुसार, 100 ग्राम और 10 ग्राम सोने के भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से केवल 19,700 रुपये और 1,970 रुपये दूर है.
Read more: NTPC Share Price:एनटीपीसी शेयर प्राइस गिरावट के बाद तेजी, निवेशकों को मिलेगा 43% तक अपसाइड रिटर्न
ऐसे तय होता है सोने का रेट…
बताते चलें कि, सोना और चांदी के भाव रोज क्सचेंज रेट, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव से लेकर अंतरराष्ट्रीय जगत में उथल-पुथल के आधार पर तय किया जाता है. इसके अलावा हमारे देश में सोने को हर पर्व के लिए बेहद शुभ माना जाता है।