Gold Rate Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल के चलते बीते कुछ दिनों में सोने के दाम में काफी भारी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि, 1 जुलाई 2025 यानी आज सोने के दाम में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। जिस भाव में कल सोना कारोबार कर रहा था, उसी दर से करीब आज भी कारोबार कर रहा है. 24 कैरेट सोना बुलियन मार्केट में प्रति 10 ग्राम 97500 की दर से बिक रहा है तो वहीं दूसरी तरफ 22 कैरेट सोने का भाव 89,300 रुपए है। चांदी की बात करें तो प्रति किलो 1,07,700 रुपये है.
Read more: Tenneco Clean Air India IPO: बाजार में जल्द 3000 करोड़ के IPO एंट्री! जानिए कितने समय का और इंतजार…
दिल्ली समेंत अन्य शहरों का जानें हाल?
- देश की राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का दाम 89440 रुपये की दर से बिक्री कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ 24 कैरेट सोने का भाव 97,560 रुपये है.
- चेन्नई की बात करें तो 22 कैरेट सोना 89,290 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है साथ ही 24 कैरेट सोने का भाव 97,410 रुपये है.
- वहीं, दूसरी तरफ शहर मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,290 रुपये की दर से बिक्री कर रहा है. जबकि 24 कैरेट सोना 97,410 रुपये पर बिक रहा है.
अन्य शहरों में ये है रेट?
- कोलकाता, जयपुर, नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ जैसे शहरों में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 89,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना 97,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है।
- वहीं दूसरी ओर, बेंगलुरु और पटना में 22 कैरेट सोना 89,290 रुपये, और 24 कैरेट सोना 97,410 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है।
ऐसे तय होता है सोने का भाव?
बताते चलें कि, सोना और चांदी के भाव रोज क्सचेंज रेट, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव से लेकर अंतरराष्ट्रीय जगत में उथल-पुथल के आधार पर तय किया जाता है. इसके अलावा हमारे देश में सोने को हर पर्व के लिए बेहद शुभ माना जाता है।