लगातार कम हो रहा Gold का रेट,जानें कितने रुपये और हुआ सस्ता ?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Gold Rate: इस समय शादी का सीजन चल रहे है.ऐसे में लोगों के आगे सबसे ज्यादा परेशानी सोना खरीदने को लेकर सामने आती है. लेकिन अब ज्‍वैलरी खरीदारों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. सोने के दामों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट आई है. बता दे कि, 10 ग्राम गोल्‍ड के रेट 10 दिनों में करीब 2,500 रुपये सस्‍ता हो चुका है. शुक्रवार को MCX पर सोना के दाम में गिरावट देखी गई, लेकिन चांदी के दाम में 6 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई. अब एमसीएक्‍स पर चांदी के दाम 82,500 रुपये हैं.

Read More: ‘कपड़े तो संतो के पहनते हैं लेकिन उन्हें संतो जैसा ज्ञान नहीं’ शिवपाल यादव ने CM Yogi पर साधा निशाना

10 दिनों के दौरान बड़ी गिरावट आई

gold price

आपको बता दे कि, MCX पर सोने चांदी के दाम में पिछले 10 दिनों के दौरान बड़ी गिरावट आई है. 16 अप्रैल को गोल्‍ड का रेट करीब 74 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था, उसके बाद से लगातार सोने के दाम लगातार घट रहे है. सोना अब 71486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. ऐसे में गोल्‍ड के रेट करीब 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता हुआ है. यह 5 जून वायदा के लिए सोने का दाम है.

Read More: मुंगेर में विपक्ष पर बरसे PM मोदी बोले-‘कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी’

कितना रुपये सस्ता हुआ सोना और चांदी ?

सोने का साथ ही सिल्‍वर के दाम भी घटे हैं. 16 अप्रैल 2024 को जून वायदा के लिए चांदी के दाम 85000 रुपये प्रति किलो से ज्‍यादा था, जबकि आज एमसीएक्‍स पर गोल्‍ड 82 हजार 500 रुपये प्रति किलो के भाव पर आ चुका है. ऐसे में चांदी के दाम भी करीब 2500 रुपये प्रति किलो कम हुआ है.ग्‍लोबल मार्केट में सोने की हाजिर कीमत 2,349.60 डॉलर प्रति औंस पर था, जो लगभग 100 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस या 2,448.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आल टाइम हाई लेवल से 4 प्रतिशत कम है. इंटरनेशनल मार्केट में यह कटौती पिछले सप्‍ताह के दौरान भारी मुनाफावसूली के कारण हुआ है.

क्यों सोना के भाव में आ रही गिरावट ?

बताते चले कि, पिछले दिनों इजरायज-ईरान के बीच युद्ध बढ़ने की आशंका से पीली धातू की कीमत तेजी से चढ़ गए और 74 हजार के करीब पहुंच गए थे, लेकिन जैसे युद्ध की आशंकाएं कम हुई. इसके दाम में भी लगातर गिरावट शुरू हो गई. वहीं अमेरिकी फेड रिजर्व की दरों में कटौती की उम्‍मीद समाप्‍त होने से भी गोल्‍ड के दाम कम हो रहे हैं. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि गोल्‍ड के दाम 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच सकता है.

Read More: ‘मतदान में जनाक्राश के चलते BJP को हर तरफ अपनी हार दिखाई दी’राजेन्द्र चौधरी ने कसा तंज

Share This Article
Exit mobile version